Susanthica बनीं ‘सा रे गा मा पा ’ सीजन 5 की विनर, जानें रनर-अप, प्राइज मनी और फिनाले की पूरी जानकारी

punjabkesari.in Monday, Nov 24, 2025 - 10:05 AM (IST)

 नारी डेस्क:  टीवी का लोकप्रिय सिंगिंग रियलिटी शो ‘सा रे गा मा पा सीनियर्स’ सीजन 5 आखिरकार अपने मुकाम पर पहुंच गया है। 23 नवंबर की रात हुए ग्रैंड फिनाले में इस सीजन की विनर का ऐलान किया गया। दर्शकों और जजों की जबरदस्त प्रशंसा पाने वाली सुसांतिका (Susanthica) ने इस सीजन का खिताब अपने नाम कर लिया।

6 फाइनलिस्ट के बीच थी कड़ी टक्कर

ग्रैंड फिनाले में कुल छह दमदार फाइनलिस्ट श्रीहरि रवींद्रन, सुसांतिका, सपेसन, चिन्नू सेंथमिलन, पवित्रा और शिवानी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली, और इन सबमें सबसे शानदार परफॉर्मेंस देकर सुसांतिका ने ट्रॉफी अपने नाम की और सबका दिल जीत लिया।

विनर को क्या मिला?  प्राइज मनी और गिफ्ट्स

फिल्मबीट की रिपोर्ट के मुताबिक, विनर सुसांतिका को मिला है

15 लाख रुपये की कैश प्राइज,एमपी डेवलपर्स की ओर से एक ड्रीम होम साथ ही बताया जा रहा है कि उनके लिए म्यूजिक इंडस्ट्री के कई नए रास्ते भी खुल गए हैं, जिसमें नए म्यूजिक एलबम और प्रोजेक्ट्स शामिल हो सकते हैं।

शो कब शुरू हुआ था?

यह तेलुगु सिंगिंग रियलिटी शो ‘सा रे गा मा पा सीनियर्स’ सीजन 5 24 मई 2025 को जी तमिल पर ऑन-एयर हुआ था और अपनी शुरुआत से ही दर्शकों का पसंदीदा बना रहा।
  

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Priya Yadav

Related News

static