मंदिर जाने पर ट्रोल हुई Sara Ali Khan तो दिया हेटर्स को करारा जवाब, -' मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता...'
punjabkesari.in Wednesday, Mar 22, 2023 - 05:35 PM (IST)

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान ने अपने करियर की शुरुआत 'केदारनाथ' और 'सिम्बा' जैसी बेहतरीन फिल्म से की थी। लेकिन आजकल एक्ट्रेस फिल्मों से ज्यादा अपनी ट्रेविलिंग और व्लॉगिंग को लेकर सुर्खियों में रहती है।
इसे लेकर अब एक्ट्रेस का कहना है कि वो अपने दर्शकों से वापस से जुड़ने की कोशिश कर रही है, जैसे वो अपने करियर की शुरुआत में करती थीं। हालांकि वो मानती हैं कि करियर में सफलता देखने के बाद वो बह गई थीं। अब वो बहुत जल्दी फिल्म 'गैसलाइट' से ओटीट प्लेटफॉर्म पर एंट्री करने वाली है। मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि वह ये बात समझ नहीं पाती हैं कि दर्शक उनकी फिल्म से क्या उम्मीद रख सकते हैं और ना ही समझना चाहती हैं। उनका काम केवल डायरेक्टर से सीखना और उसी के मुताबिक काम करना है। रही बात बॉक्स ऑपिस की तो ये तो किसी को नहीं पता कि कौन सी फिल्म चलेगी और कौन सी नहीं।
मंदिर जाने पर ट्रोल हुई तो दिया करारा जवाब
सारा अक्सर मंदिरों के दर्शन करने जाती रहती हैं। कभी वो महाकाल तो कभी केदारनाथ के दर्शन करती हैं। इसके लिए उन्हें हेटर्स के नफरत भरे कमेंट्स का सामना भी करना पड़ता है। सारा का कहना है कि उनको इससे जरा भी फर्क नहीं पड़ता। वो हाल ही में हिमाचल के बिजली महादेव मंदिर गई थीं, इसके लिए भी उन्हें लोग बातें सुनाएंगे, लेकिन उनको परवाह नहीं है।
एक्ट्रेस का कहना है कि अगर मेरे काम में कोई समस्या है तो वह मेरे लिए एक प्रॉब्लम हो सकती है क्योंकि मैं अपने चाहनेवालों के लिए एक्टिंग करती हूं, लेकिन अगर किसी को मेरी किसी निजी चीज या मेरी जीवनशैली से कुछ समस्या है तो मेरे लिए वो मायने नहीं रखती।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

ओडिशा ट्रेन हादसे के 39 और शव एम्स भुवनेश्वर लाए गए, मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 288

Bihar Weather Update: बिहार में गर्मी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड...22 जिलों में आज भी रहेगी हीटवेव

प्रतिशोध की भावना से न हो एफ.आई.आर.

Sanjeev Jeeva Murder: गांव आदमपुर पहुंचा जीवा का परिवार, मुख्तार के गुर्गे का आज होगा अंतिम संस्कार