'काश के आप की परवरिश ..!' शिव भक्ति करती Sara Ali Khan पर भड़के ट्रोलर्स ने पार की सारी हदें
punjabkesari.in Wednesday, May 31, 2023 - 01:28 PM (IST)

इन दिनों सारा अली खान और विक्की कौशल अपने नई फिल्म जरा हटके, जरा बचके का जोरदार प्रोमोशन कर रहे हैं। इसके लिए वो ना सिर्फ शहर-शहर घूम रहे हैं बल्कि मंदिरों तक में दर्शन करके भगवान से फिल्म हिट करवाने की कामना कर रहे हैं। इस कड़ी में हाल ही में सारा और विक्की लखनऊ के एक शिव मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंचे और भोलेनाथ के सामने हाथ जोड़कर बैठे दिखाई दिए। हालांकि कुछ लोगों को सारा का मंदिर में जाना कुछ खास पसंद नहीं आया। उन्होंने एक्ट्रेस की इस बात पर क्लास लगा दी।
शिव जी की पूजा करने पर ट्रोल हुई सारा
दरअसल विक्की और सारा अपनी नई फिल्म 2 जून को रिलीज होने वाली है और इस मौके पर वो शिव मंदिर पहुंचे। जहां सारा व्हाइट टैक्सचर के सूट सलवार में काफी एलिगेंट दिख रही थीं। वहीं विक्की ब्राउन शर्ट और ब्लू पैंट में हैंडसम लगे। दोनों ने मंदिर में विधि-विधान से पूजा करके भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया। मंदिर में दर्शन के बाद सारा अपनी तस्वीरों सोशल मीडिया पर पोस्ट की और कैप्शन में लिखा – ‘जय भोलेनाथ’। दोनों की तस्वीरें जैसे ही सोशल मीडिया पर पोस्ट हुईं तो सारा के मुस्लिम फैन्स को ये पसंद नहीं आया और यूजर्स ने सारा को ट्रोल करना शुरू कर दिया।
यूजर ने लगाई क्लास
एक यूजर ने लिखा - 'सारा कितनी बेशर्म हो तुम।'
वहीं एक अन्य यूजर ने कहा - 'काश के आप की परवरिश अच्छे से हुई होती सारा'
वहीं एक अन्य ने आगे बढ़ते हुए कहा- 'लानता है तुम्हारी जिंदगी पर सारा'।
इसके अलावा भी सारा ट्रोल करते हुए कई कमेंट देखने को मिले।
2 जून को रिलीज होगी फिल्म
बता दें कि सारा और विक्की की फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ 2 जून को रिलीज होने जा रही है। इस फैमिली ड्रामा फिल्म में एक कपल की लव रिलेशन और डिवोर्स के इर्द गिर्द कहानी को बुना गया है। फिल्म में सारा सौम्या और विक्की कपिल का किरदार निभा रहे हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Radha Ashtami पर कर लें ये 4 अचूक उपाय, नौकरी के साथ प्रेम संबंध में भी मिलेगी सफलता

Mahalaxmi Vrat: जानें, कब से शुरू होंगे दुख और दरिद्रता का नाश करने वाले महालक्ष्मी व्रत

Jyeshtha Gauri: हर परेशानी से छुटकारा चाहते हैं तो शुभ मुहूर्त में करें ज्येष्ठा गौरी की पूजा

इस दिन शुरु हो रहे हैं महालक्ष्मी व्रत, 16 दिन तक भक्तों पर कृपा बरसाएंगी मां लक्ष्मी