Sana Khan के घर गूंजी किलकारी, दूसरी बार मां बनीं, बेटे का हुआ जन्म

punjabkesari.in Tuesday, Jan 07, 2025 - 09:45 AM (IST)

 नारी डेस्क: बिग बॉस 6 की एक्स कंटेस्टेंट और एक्ट्रेस सना खान के घर एक बार फिर खुशियों ने दस्तक दी है। सना खान दूसरी बार मां बनी हैं और उन्होंने बेटे को जन्म दिया है। सना और उनके पति अनस सैयद ने यह खुशखबरी अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया और यूट्यूब चैनल पर शेयर की।

इंस्टाग्राम पोस्ट से दी खुशखबरी

सना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक खास पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "अल्लाह ताला ने हर चीज मुकद्दर में लिखी है। वक्त आने पर अल्लाह उसे अता करता है, और जब अता करता है तो झोलियां खुशियों से भर देता है।" उनकी इस पोस्ट पर फैंस और सेलेब्रिटीज ने ढेर सारी बधाइयां दी हैं।

पहली अजान पढ़ी गई

सना खान के पति अनस सैयद ने अपने छोटे बेटे के कान में पहली अजान पढ़ी। यह खूबसूरत पल उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया। वीडियो में सना के पति और बड़ा बेटा भी नजर आए। हालांकि, इस दौरान सना वीडियो में दिखाई नहीं दीं।

पहले बेटे का जन्म 2023 में हुआ था

सना और अनस पहले से ही एक बेटे के माता-पिता हैं, जिसका नाम सैयद तारिक जमील है। उनका पहला बेटा 2023 में पैदा हुआ था। अब उनके दूसरे बेटे का जन्म 5 जनवरी 2025 को हुआ। सना ने कुछ समय पहले अपनी प्रेग्नेंसी की जानकारी सोशल मीडिया पर दी थी और अब उन्होंने दूसरी बार मां बनने की खुशी फैंस के साथ साझा की।

एक्टिंग को कहा अलविदा और चुनी फैमिली लाइफ

सना खान ने 2020 में एक्टिंग छोड़ने का ऐलान किया था। इसके बाद उन्होंने बिजनेसमैन और धार्मिक नेता मुफ्ती अनस सैयद से शादी कर ली। निकाह के तीन साल बाद अब उन्होंने अपने दूसरे बेटे का स्वागत किया है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Saiyad Sana Khan (@sanakhaan21)

बॉलीवुड से दूर, परिवार के करीब

सना खान को बॉलीवुड में ‘बॉम्बे टू गोवा’ और ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ जैसी फिल्मों में देखा गया था। हालांकि, अब उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ पर फोकस कर लिया है। सना सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ अपनी जिंदगी के खास पलों को साझा करती रहती हैं।

सना खान की यह नई शुरुआत उनके फैंस के लिए खुशी का मौका है। सोशल मीडिया पर उनकी इस खुशखबरी को लेकर बधाइयों का तांता लग गया है।

 
 
 

 
 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Priya Yadav

Related News

static