चुनाव से पहले संभावना सेठ ने छोड़ी आम आदमी पार्टी, बोली - 'अपनी गलती का एहसास...'
punjabkesari.in Sunday, Mar 10, 2024 - 12:29 PM (IST)
एक्ट्रेस संभावना सेठ के फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। संभावना ने आम आदमी पार्टी को छोड़ दिया है। उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। इस बात की जानकारी खुद उन्होंने अपने सोशल मीडिया के जरिए दी है। सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए संभावना ने लिखा कि - 'अपने देश के लिए सेवा करने के लिए एक साल पहले मैं बहुत उत्साह के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हुई थी लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कितनी भी समझदारी से कोई फैसला लें। आप फिर भी गलत हो सकते हैं क्योंकि आखिरकार हम इंसान हैं। अपनी गलती का अहसास करते हुए मैं आधिकारिक तौर पर आम आदमी पार्टी से बाहर निकलने की घोषणा कर रही हूं।'
Joined @AamAadmiParty a year back wid a lot of enthusiasm to serve for my country bt no matter hw wisely U take a decision U can still go wrong bcz at the end of the day we r humans.
— Sambhavna Seth (@sambhavnaseth) March 10, 2024
Realising my mistake I officially declare my exit from AAP. @ArvindKejriwal @SandeepPathak04
साल 2023 जनवरी में की थी पार्टी जॉइन
आपको बता दें कि संभावना ने जनवरी 2023 में आम आदमी पार्टी जॉइन की थी। उस समय उन्हें आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने पार्टी की सदस्यता दिलवाई थी। पार्टी की सदस्यता लेते हुए संभावना ने कहा था कि -'मैं बहुत दिनों के बाद दिल्ली आई हूं और मीडिया के सामने हूं लोग कहते हैं कि मैं मुंहफट हूं मैं डांसिंग से अलग पॉलिटिक्स पर बात करुंगी ये मेरी नेचर में जरुर था लेकिन मुझे नहीं पता था कि मैं ऐसा कर पाऊंगी या नहीं मेरे हाथ ठंडे पड़ गए हैं पॉलिटिक्स की भाषा बोलनी मुझे नहीं आती लेकिन मैं कुछ अच्छा करना चाहती हूं।'
आम आदमी पार्टी क्या कुछ नहीं कर रही
जब एक्ट्रेस ने पार्टी ज्वाइन की थी तो उन्होंने कहा था कि- 'मैं लोगों को डिप्रेशन से बाहर लाने की कोशिश कर रही हूं। मैं 12 साल पहले आई थी और तब मैंने कुछ टूटी फूटी स्पीच दी थी मेरी मुलाकात संजय सिंह और अरविंद केजरीवाल से हुई थी। आम आदमी पार्टी क्या कुछ काम कर रही है यह मुझे किसी को बताने की जरुरत नहीं है अभी मैंने देखा आंखों का इलाज फ्री में करवा रहे हैं। फ्री बोलना बहुत आसान होता है लेकिन करवाना बहुत मुश्किल होता है।'
दिल्ली से हैं संभावना
संभावना सेठ 'बिग बॉस' के सीजन 2 में नजर आ चुकी हैं। मुख्यरुप से एक्ट्रेस दिल्ली की ही रहने वाली हैं। उन्होंने 400 से ज्यादा भोजपुरी फिल्मों और 25 से ज्यादा हिंदी फिल्मों में भी काम किया है। इसके अलावा संभावना अपने यू-ट्यूब ब्लॉग्स भी बनाती हैं जिसमें वह फैंस के साथ अपने से जुड़ी अपडेट्स शेयर करती हैं।