समय रैना की धमाकेदार वापसी, 'इंडियाज गॉट लेटेंट' विवाद के बाद अनाउंस किया ग्लोबल टूर
punjabkesari.in Wednesday, May 14, 2025 - 09:35 AM (IST)

नारी डेस्क: कॉमेडी जगत के चर्चित नाम समय रैना ने 'इंडियाज गॉट लेटेंट' विवाद के बाद अपनी शानदार वापसी की घोषणा कर दी है। विवादों के चलते लंबे समय तक सुर्खियों में रहे समय अब एक ग्लोबल स्टैंड-अप टूर पर निकल रहे हैं, जिसमें वे यूरोप, यूके, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के कई शहरों में परफॉर्म करेंगे।
फैंस का क्रेज, टिकटिंग साइटें क्रैश
समय रैना ने इस टूर की जानकारी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के ज़रिए दी। उन्होंने एक पोस्ट में लिखा, “मेरी लाइफ का सबसे मुश्किल वक्त, सबसे अच्छी कॉमेडी बनाता है। टूर पर मिलते हैं।”
यूरोप और यूके टूर
इस घोषणा के बाद फैंस की जबरदस्त प्रतिक्रिया देखने को मिली, जिसकी वजह से कई टिकटिंग वेबसाइट्स क्रैश हो गईं। हालांकि, कुछ ही देर में समय ने अपडेट देते हुए बताया कि सभी लिंक अब सही से काम कर रहे हैं और टिकटें बुक की जा सकती हैं।
कॉमेडियन समय रैना 5 जून 2025 से 29 जून तक यूरोप और यूके के टूर पर रहेंगे, जिसमें वे कोलोन, फ्रैंकफर्ट, बर्लिन, बार्सिलोना, हैम्बर्ग, डबलिन, ज्यूरिख, म्यूनिख, एंटवर्प, पेरिस, एम्स्टर्डम, ग्लासगो, लंदन और मैनचेस्टर जैसे शहरों में परफॉर्म करेंगे। इसके बाद उनका ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड टूर 11 जुलाई से 20 जुलाई 2025 तक चलेगा, जिसमें वे ऑकलैंड, ब्रिसबेन, एडिलेड, मेलबर्न, पर्थ और सिडनी में अपने कॉमेडी शो पेश करेंगे।
अमेरिका-कनाडा टूर की झलकियां भी साझा कीं
इसके साथ ही समय रैना ने अपने हाल ही में पूरे हुए अमेरिका और कनाडा टूर की झलकियां भी अपने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिससे यह साफ है कि उनकी लोकप्रियता अब वैश्विक स्तर पर पहुंच चुकी है।
विवादों से निकलकर नई उड़ान
'इंडियाज गॉट लेटेंट' विवाद के बाद समय रैना का यह कमबैक न केवल उनके करियर के लिए अहम है, बल्कि यह उनके फैंस के लिए भी एक बड़ी खुशखबरी है।
कॉमेडी और सच्चाई का यह मेल एक बार फिर दर्शकों को गुदगुदाने और सोचने पर मजबूर करने आ रहा है।