''अब उनके लायक कहानियां नहीं बचीं'', Big B के रिटायरमेंट पर बोले Salim Khan

punjabkesari.in Wednesday, Oct 13, 2021 - 04:06 PM (IST)

फेमस राइटर और सलमान खान के पिता सलीम खान ने हाल ही में बिग बी को एक सलाह दी। उनके द्वारा दिए बयान ने सभी को चौंका दिया। दरअसल, उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि मेगास्टार अमिताभ बच्चन को अब संन्यास ले लेना चाहिए।

अमिताभ को रेस से बाहर हो जाना चाहिएः सलीम खान

इंटरव्यू के दौरान सलीम ने कहा, 'अमिताभ बच्चन को अब संन्यास ले लेना चाहिए। उन्होंने इस जीवन में वह सब हासिल किया है जो उन्हें करना था। जीवन के कुछ वर्ष अपने लिए भी रखने चाहिए। अमिताभ बच्चन ने पेशेवर रूप से एक शानदार प्रोफेशनल पारी खेली है। उन्होंने अच्छा काम किया है लेकिन अब उन्हें इस रेस से खुद को फ्री कर लेना चाहिए। '

PunjabKesari

अब अमिताभ के लिए हमारे पास स्क्रिप्ट नहीं हैः सलीम खान

आगे उन्होंने यह भी कहा, 'अमिताभ बच्चन ऐसे हीरो थे जो एक एंग्री यंग मैन का किरदार निभा सकते थे, वह अब भी हैं। हालांकि अमिताभ जैसे अभिनेता के लिए अब कोई कहानी नहीं है। हमारी फिल्मों में तकनीकी रूप से सुधार हुआ है, संगीत और एक्शन में सुधार हुआ है लेकिन हमारे पास अच्छी स्क्रिप्ट नहीं है।'

"रिटायरमेंट बहुत जरूरी है"

सलीम खान ने अपना उदाहरण देते हुए कहा, 'रिटायरमेंट बहुत जरूरी है, ताकि इंसान अपनी इच्छा से जिंदगी के कुछ साल बिता सके। शुरूआती समय पढ़ाई-लिखाई और जवानी काम में खर्च हो जाती है। पूरी जिंदगी परिवार की जिम्मेदारियों के इर्द-गिर्द ही घूमती रह जाती है। अब मुझे ही देख लो... मेरी दुनिया काफी सीमित है। मैं जिन लोगों के साथ वॉक करता हूं वो नॉन फिल्मी बैकग्राउंड से हैं।'

PunjabKesari

कई फिल्मों में कर चुके हैं साथ काम

कम ही लोग जानते हैं कि सलीम खान ने अमिताभ बच्चन के साथ 10 से अधिक फिल्मों में काम किया है। 'शोले' के जय-वीरू की कल्पना सलीम-जावेद की जोड़ी ने की थी। अमिताभ और सलीम ने हिंदी फिल्म उद्योग को 'डॉन', 'जंजीर', 'दीवार', 'मजबूर', 'त्रिशूल', 'काला पत्थर' और 'दोस्ताना' जैसी फिल्में दी हैं। हालांकि, अब उन्हें लगता है कि अमिताभ को 'खुद को इस दौड़ से मुक्त' कर लेना चाहिए।

खुद भी दे चुके हैं रिटायरमेंट का इशारा

हालांकि, बिग बी ने नवंबर 2019 में अपने एक ब्लॉग द्वारा रिटायरमेंट लेने का संकेत दिया था। उन्होंने ब्लॉग में लिखा, "एक शूट पर उनका दिन कैसा गुजरा। एक और नया माहौल, एक और नया कमरा और मेरा सामान.. मुझे रिटायर होना चाहिए.. सिर कुछ और सोच रहा है और उंगलियां कई और जा रही हैं.. यह एक संदेश है।'

PunjabKesari

बता दें कि अमिताभ बच्चन, जो हाल ही में 79 वर्ष के हो गए हैं, जल्द ही 'अलविदा', 'ब्रह्मास्त्र' और 'द इंटर्न' में नजर आएंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anjali Rajput

Related News

static