काला हिरण मामले में सलमान खान को मिल सकती है माफी, बिश्ननोई समाज ने कहा- एक्टर को आना होगा मंदिर
punjabkesari.in Tuesday, May 14, 2024 - 10:57 AM (IST)
जहां एक तरफ पुलिस देशभर के अलग-अलग ठिकानों पर कार्रवाई करते हुए लॉरेंस बिश्नोई-गोल्डी बराड़ गिरोह से जुड़े अपराधियों को गिरफ्तार कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ बिश्ननोई समाज का बड़ा बयान सामने आया है। वह काला हिरण केस में सलमान खान को माफ करने के तैयार हैं, बस उन्होंने एक शर्त रखी है। चलिए जानते हैं पूरा मामला।
14 अप्रैल को सलमान के घर के बाहर चली थी गोली
याद हो कि 14 अप्रैल को मुंबई के बांद्रा इलाके के गैलेक्सी अपार्टमेंट में स्थित सलमान खान के आवास के बाहर दो मोटरसाइकिल सवार लोगों ने गोली चलाई और फिर मौके से फरार हो गए थे। गुजरात के अहमदाबाद में साबरमती केंद्रीय कारागार में बंद लॉरेंस बिश्नोई और उसके छोटे भाई अनमोल बिश्नोई का नाम गोलीबारी मामले में सामने आया था, जिसके बाद से उनके गिरोह के सदस्यों पर कार्रवाई की जा रही है।
लॉरेंस बिश्नोई के सदस्यों के खिलाफ हो रही है कार्रवाई
अब तक पुलिस ने राजस्थान, मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और बिहार से लॉरेंस बिश्नोई-गोल्डी बराड़ गिरोह से जुड़े नौ अपराधियों को गिरफ्तार किया और एक नाबालिग को पकड़ा है।लॉरेंस बिश्नोई वर्तमान में गुजरात की साबरमती जेल में बंद है, जबकि सतिंदरजीत सिंह उर्फ बराड़ के बारे में ऐसा माना जाता है कि वह कनाडा में छिपा हुआ है। बिश्नोई-बराड़ गिरोह मई 2022 में पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला और दिसंबर 2023 में करणी सेना प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या में शामिल था। ऐसा माना जाता है कि अभिनेता सलमान खान को धमकी देने और उनके घर के बाहर गोलीबारी की घटना में भी लॉरेंस का हाथ है।
लॉरेंस बिश्नोई दे चुका है सलमान खान को धमकी
लॉरेंस बिश्नोई ने जोधपुर की एक अदालत में पेशी के दौरान मीडिया से कहा था कि जिस तरह से सलमान खान ने हिरण को गोली मारी थी, उसी तरह उसे भी गोली मार दी जाएगी। अब हाल ही में अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बूडिय़ा ने एक बयान जारी कर कहा कि 26 साल पुराने मामले में बिश्नोई समाज सलमान खान को माफ कर सकता है, बशर्तें वह मंदिर पर आकर शपथ लेकर माफी मांगे। उन्होंने कहा कि अगर सलमान पर्यावरण एव वन्य जीवों की सुरक्षा को लेकर शपथ लेगा तो विश्रोई समाज उसे माफ भी कर सकता है।
बिश्नोई समाज ने रखी ये शर्त
देवेंद्र बूड़िया ने कहा- 'सोमी अली ने जो माफी मांगी है वो कोई मायने नहीं रखती है। इस तरह से तो पहले राखी सावंत ने भी माफी मांगी थी. लेकिन जो आरोपी है वो खुद समाज को प्रस्ताव दे कि मैं माफी मांगना चाहता हूं, फिर वे मंदिर के सामने आकर माफी मांगे और समाज उसे माफ कर सकता है। उन्होंने कहा- 'हमारे 29 नियमों में एक नियम है क्षमादय हृदय, इसमें हमारे बड़े-बड़े महंत, साधु, नेतागण, बिश्नोई समाज के प्रमुख पंच और यूथ सब मिलकर विचार करके उन्हें माफ कर सकते हैं।
क्या है मामला
दरअसल सलमान खान के उपर 1998 में काले हिरणों का शिकार करने का आरोप लगा था। इस मामले को लेकर काफी हंगामा हुआ। राजस्थान में बिश्नोई समाज काले हिरण को अपने परिवार की तरह मानता है। उनके बीच काले हिरण की पूजा होती है। ऐसे में सलमान खान बिश्नोई समाज के निशाने पर आ गए। अप्रैल 2018 में सलमान खान को इस मामले में दोषी मानते हुए 5 साल की सजा सुनाई गई। हालांकि, उसी दिन सलमान 50 हजार रुपए के निजी मुचलके पर जमानत लेकर बाहर आ गए। बस तब से ये इस समाज के लोगों को सलमान के प्रति गुस्सा है।