RealHero: सलमान ने निभाया अपना वादा, श्रमिकों के अंकाउट में ट्रांसफर किए 6000 रूपए

punjabkesari.in Tuesday, Apr 14, 2020 - 04:59 PM (IST)

कोरोनावायरस के कारण दैनिक वेतन पर काम कर रहे श्रमिकों को इससे बहुत नुकसान हो रहा है, वह लोग जो एक दिन में कमाते थे वही खाते थे लेकिन अब लॉकडाउन दौरान उनका काम धंधा सब बंद पड़ा है और ऐेसे में श्रमिकों की मदद के लिए कई स्टार्स आगे आए जबकि बॉलीवुड के भाईजान सलमान ने तो उन मजदूरों की मदद भी कर दी है।

हाल ही में सलमान ने 25, 000 श्रमिकों की मदद के लिए व उनको पैसे देने के लिए उनका बैंक अंकाउट नंबर मांगा था और ऐसे में फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्पलॉइज ( FWICE) ने उन्हें उन श्रमिकों के अकाउंट नंबर उपलब्ध करवाए थे जिसके बाद सलमान खान ने मदद करने में देरी नही की और सबके अंकाउट में 6000 रूपय ट्रांसफर कर दिए।

PunjabKesari

इसकी जानकारी FWICE के महासचिव अशोक दूबे ने हाल ही में दिए अपने इंटरव्यू में दी वह कहते है, ' मैं पिछले दो साल से FWICE का महासचिव हूं और इस दौरान सलमान तकरीबन 1.5 करोड़ की मदद कर चुके है, सलमान ने श्रमिकों के अंकाउट में 6000 रूपए यानि 3000 रूपए प्रति माह के हिसाब से पैसे ट्रांसफर कर दिए है।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anjali Rajput

Related News

static