जिंदगी भर सिद्धार्थ- सिद्धार्थ ही करती रहोगी क्या... सलमान खान ने फिर दी शहनाज को मूव ऑन करने की सलाह
punjabkesari.in Monday, Apr 17, 2023 - 04:44 PM (IST)
बिग बॉस फेम एक्ट्रेस शहनाज गिल इन दिनों सुर्खियां में चल रही है। 'किसी का भाई किसी की जान' से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही शहनाज हाल ही में फिल्म की पूरी टीम के साथ 'द कपिल शर्मा शो' पर पहुंची। इस दौरान कपिल के साथ मस्ती करते- करते सलमान ने शहनाज से कुछ ऐसा कह दिया जिसे सुन सभी हैरान रह गए हैं। इशारों- इशारों में उन्होंने पंजाब की कैटरीना को शादी करने की भी नसीहत दे डाली।
यह तो सभी जानते हैं कि अपने सबसे करीबी दोस्त सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के बाद शहनाज बिल्कुल टूट गई थी। उस दौरान सलमान खान ने ही इस दुख से उबरने में उनकी मदद की थी। अब भी वह यही करने की कोशिश कर रहे हैं। दरसअल सलमान चाहते हैं कि शहनाज को पुरानी बातों को छोड़कर मूव ऑन कर लेना चाहिए। यही कारण है कि वह उन लोगों से बेहद नाराज हैं तो अकसर सोशल मीडिया पर सिडनाज (सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल) करते हैं।
शो में जब कपिल ने शहनाज से पूछा कि- वो इतनी प्यारी कैसी है? इसपर शहनाज ने कुछ बताना ही शुरू किया था कि सलमान ने बीच में बोलना शुरू किया और कहा कि- 'उसको लेकर सोशल मीडिया पर बहुत कुछ बोलते हैं लोग, और ये सिडनाज-सिडनाज क्या लगा रखा है। सिद्धार्थ अब इस दुनिया में नहीं है। वो जा चुका है, जिंदगी भर सिडनाज करेगी क्या, शादी नहीं करेगी। इसको भी अपना घर बसाना है , बच्चे करने हैं, ये तुम लोग क्या सिडनाज लगा रखे हो।'
सलमान आगे बोलते हैं- "जितने भी यह सिडनाज सिडनाज करते हैं, उनमें से एक को इसने चुन लिया वो खुद बोलेगा कि हां मैं तुम्हारे लिए ठीक हूं, बातें सुनना नहीं अपने दिल की सुनो। मूव ऑन इन लाइफ"। इस दौरान शहनाज भी उनकी सभी बातों को ध्यान से सुन रही है। याद हो कि किसी का भाई किसी की जान के इवेंट में भी सलमान खान ने पंजाब की कैटरीना को कहा था- ‘मूव ऑन कर जाओ।' इस पर वह तुरंत बोली थी- ‘मैं मूव ऑन कर गई।'
इन दिनों शहनाज गिल का नाम Raghav Juyal संग भी जोड़ा जा रहा है। ऐसे में लोगों ने ताना मारा था कि वह सिद्धार्थ को बहुत जल्दी भूलकर आगे बढ़ गई है। इन्हीं बातों का जवाब देने के लिए सलमान बार- बार शहनाज को मूव ऑन करने की सलाह दे रहे हैं। शहनाज और सिद्धार्थ शुक्ला की मुलाकात 'बिग बॉस' में हुई थी, जबकि सलमान उस सीजन के होस्ट थे। शो में भी अकसर सलमान इन दोनों को स्पोर्ट करते दिखाई दिए थे।
हालांकि कुछ समय पहले यह भी खबरें आई थी कि शहनाज गिल को सलमान खान ने अपनी फिल्म कभी ईद कभी दीवाली से बाहर कर दिया है। जिसके बाद शहनाज ने सलमान खान को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया था। ऐसा करके शहनाज गिल फैंस के निशाने पर आ गई थीं, लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया था। लेकिन अब जिस तरीके से सलमान जिस तरीके से उन्हें स्पोर्ट कर रहे हैं उसे देखकर तो लगता ही नहीं कि दोनों के बीच कभी विवाद भी हुआ था।