कई अफेयर के बाद भी क्यों Single है Salman Khan? पिता सलीम खान ने बताई असल वजह

punjabkesari.in Sunday, Mar 16, 2025 - 12:28 PM (IST)

नारी डेस्क: सलमान खान, बॉलीवुड के सुपरस्टार ने तीन दशकों से ज्यादा समय तक फिल्म इंडस्ट्री में अपने अभिनय से लाखों दिलों को जीता है। अपनी फिल्मों में कई अद्भुत एक्ट्रेसेस के साथ रोमांस करते हुए, सलमान का निजी जीवन हमेशा चर्चा का विषय रहा है। जबकि उनके फैंस हमेशा यह जानने के लिए उत्सुक रहते हैं कि सलमान खान ने शादी क्यों नहीं की, उनके पिता सलीम खान ने इस बारे में एक बार खुलासा किया था कि सलमान का शादी न करने का असल कारण क्या है।

सलीम खान ने बताया सलमान खान के सिंगल रहने का कारण

सलीम खान ने एक पुराने इंटरव्यू में सलमान खान के सिंगल रहने का कारण बताया था। यह वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर वायरल हो गया था। सलीम खान ने कहा था कि सलमान जब भी किसी महिला के साथ रिलेशनशिप में आते हैं तो वह उसमें अपनी मां के गुण ढूंढने की कोशिश करते हैं। सलीम ने उदाहरण देते हुए कहा, "जब सलमान किसी रिश्ते में होते हैं, तो वह उस महिला में अपनी मां की तरह के गुणों की तलाश करते हैं। वह चाहते हैं कि वह महिला सुबह स्कूल छोड़ने जाए, नाश्ता बनाए, और शाम को उनका होमवर्क चेक करे।"

PunjabKesari

सलीम के अनुसार, यह उम्मीद करना गलत था कि एक महिला, जो अपने करियर में फोकस करती है, केवल घर के कामों में लगे। इसके अलावा, सलीम ने यह भी कहा कि एक महिला को अपने करियर से दूर नहीं किया जा सकता, और सलमान की यह उम्मीद गलत थी कि शादी के बाद वह सिर्फ घर संभालेंगी।

ये भी पढ़े: Chatori Rajani ने बेटे की मौत के बाद मिले तानों को लेकर कह दी ये बात कहा- 'मै अच्छी मां नहीं'..

PunjabKesari

सलमान खान की विरोधाभासी सोच: शादी में रुकावट

इस इंटरव्यू में सलीम खान ने यह भी बताया कि सलमान खान की शादी न होने का एक और कारण उनकी विरोधाभासी सोच थी। सलीम ने खुलासा किया कि सलमान ज्यादातर उन्हीं हीरोइनों के साथ रिलेशनशिप में आते थे, जिनके साथ वह फिल्मों में काम करते थे। इन रिश्तों में करीबी और व्यक्तिगत माहौल होता था, और उन्हें ऐसे रिश्तों में आकर्षण महसूस होता था।

PunjabKesari

लेकिन, जैसे-जैसे वह अपने करियर को लेकर अधिक सतर्क होते गए और जीवन में ऊंचे लक्ष्य तय किए, इन रिश्तों की प्रकृति बदलने लगी। सलमान की यह विरोधाभासी सोच, जिसमें वह अपने पार्टनर से एक पारंपरिक घरेलू भूमिका की उम्मीद करते थे और साथ ही अपने करियर को लेकर उच्च उद्देश्य भी रखते थे, उनकी शादी में रुकावट बन गई।

सलमान खान का बैचलर लाइफस्टाइल

हालांकि सलमान खान का निजी जीवन हमेशा ही मीडिया और फैंस के लिए एक रहस्य बना रहा है, लेकिन सलीम खान के इस खुलासे ने यह समझने में मदद की कि सलमान का शादी न करना उनकी सोच और दृष्टिकोण से जुड़ा हुआ है। सलमान के लिए शादी और पारिवारिक जीवन में संतुलन बनाना मुश्किल हो गया है, क्योंकि उनका करियर और व्यक्तिगत अपेक्षाएं हमेशा से एक दूसरे से टकराती रही हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

PRARTHNA SHARMA

Related News

static