‘कपड़े उतारकर लॉन्जरी में बैठो’, मशहूर एक्ट्रेस ने बताया घर बुलाकर Sajid Khan ने की थी गंदी डिमांड

punjabkesari.in Sunday, Apr 27, 2025 - 04:24 PM (IST)

नारी डेस्क: बॉलीवुड डायरेक्टर साजिद खान एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार मशहूर एक्ट्रेस नवीना बोले ने उनके खिलाफ एक घिनौनी हरकत का खुलासा किया है। साजिद खान पर पहले भी कई एक्ट्रेसेस MeToo का आरोप लगा चुकी हैं, जिससे उनका करियर बुरी तरह प्रभावित हुआ। अब नवीना ने एक इंटरव्यू में साजिद की घटिया हरकत को दुनिया के सामने रखा है।

साजिद खान ने एक्ट्रेस से की थी कपड़े उतारने की मांग

नवीना बोले ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया कि एक समय साजिद खान ने उनसे बेहद शर्मनाक मांग की थी। नवीना ने कहा कि जब उन्हें साजिद का फोन आया, तो वो बहुत उत्साहित थीं, लेकिन साजिद का इरादा कुछ और था। नवीना ने खुलासा करते हुए बताया कि साजिद ने उन्हें कहा था, “तुम अपने कपड़े उतारकर बस लॉन्जरी में बैठो और मुझे देखना है कि तुम अपनी बॉडी में कितनी कम्फर्टेबल हो।” यह घटना 2004 या 2006 के आसपास की है, जब साजिद 'हे बेबी' फिल्म बना रहे थे।

ये भी पढ़ें: कश्मीर में हुए आतंकी हमले में गोली लगने से घायल डॉक्टर, एम्स में गंभीर हालत में भर्ती

साजिद खान से कैसे बचीं नवीना बोले?

नवीना बोले ने बताया कि साजिद ने उन्हें यह सब अपने घर पर बुलाकर कहा था। हालांकि, नवीना ने उस समय खुद को इस स्थिति से बाहर निकाला। उन्होंने कहा, "शुक्र है कि नीचे कोई मुझे इंतजार कर रहा था और मुझे समझ नहीं आ रहा था कि इसका जवाब कैसे दूं?" साजिद ने कहा था, “तुम स्टेज पर बिकिनी पहनती हो, तो फिर इसमें क्या परेशानी है? तुम बस शांत होकर यहां कम्फर्टेबल बैठो।” इसके जवाब में नवीना ने कहा था, “अगर तुम्हें मुझे बिकिनी में देखना है, तो मैं पहनकर आती हूं, लेकिन अभी मैं अपने कपड़े नहीं उतारूंगी।” इसके बाद, नवीना किसी तरह उस जगह से बाहर निकलने में सफल रही।

एक साल बाद फिर साजिद खान ने दिया ऑफर

नवीना बोले ने बताया कि एक साल बाद साजिद खान ने उन्हें फिर से कॉल किया और पूछा कि वह कहां हैं और क्यों नहीं आ रही हैं। इसके बाद, जब नवीना मिसेज इंडिया के लिए परफॉर्म कर रही थीं, तो साजिद ने उन्हें फिर से एक रोल ऑफर किया। नवीना ने कहा कि इस बार उन्हें यह एहसास हुआ कि साजिद खान का यह व्यवहार कोई नई बात नहीं थी और यह आदमी एक के बाद एक कई औरतों के साथ ऐसी ही घटिया हरकतें कर रहा था।
  

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Priya Yadav

Related News

static