खून से लथपथ सैफ को कार नहीं ऑटाे से ले जाया गया अस्पताल, बड़े बेटे इब्राहिम की समझदारी से बची जान
punjabkesari.in Thursday, Jan 16, 2025 - 04:41 PM (IST)
नारी डेस्क: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर उनके घर के अंदर एक लुटेरे ने चाकू से हमला किया था, जिसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल पहुंचाया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक सैफ के बड़े बेटे इब्राहिम उन्हें कार में नहीं बल्कि ऑटोरिक्शा में अस्पताल लेकर गए। अगर वह कार या एंबुलेंस का इंतजार करते तो बहुत देर हो सकती थी।
सैफ पर कथित तौर पर एक हमलावर ने 2.5 इंच के चाकू से हमला किया, जो उनके सबसे छोटे बेटे जेह के कमरे से बांद्रा स्थित उनके घर में घुसा था। खबरों के मुताबिक घटना के वक्त घर पर कोई ड्राइवर मौजूद नहीं था,ऐसे में इब्राहिम अली खान ने वक्त बर्बाद ना करने हुए अपने पिता को ऑटो रिक्शा में बिठाकर लीलावती अस्पताल ले गए। ये अस्पताल सैफ के घर से करीब दो किलोमीटर की ही दूरी पर है।
इस घटना के बाद का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें करीना कुछ लोगों से बात करती दिख रही हैं। इस वीडियो में भी करीना के पीछे एक ऑटो रिक्शा नजर आ रहा है, हो सकता है कि इब्राहिम सैफ को इसी ऑटो रिक्शा में बैठाकर हॉस्पिटल ले गए हों।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डॉक्टरों ने उनके घाव से 2.5 इंच का चाकू निकाला। सर्जरी के बाद अभिनेता को आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया है और बताया जा रहा है कि वह खतरे से बाहर हैं।
गुरुवार की सुबह चोर से लड़ने की कोशिश में अभिनेता पर कई बार चाकू से वार किया गया। अभिनेता को चाकू से छह घाव हुए, जिनमें से दो गंभीर बताए जा रहे हैं क्योंकि वे उनकी रीढ़ के करीब हैं। यह घटना सुबह 2:15 बजे हुई जब चोर कथित तौर पर उनके बांद्रा स्थित घर में घुस आया और उनके घरेलू सहायक पर हमला किया और फिर जब सैफ ने बीच-बचाव किया तो उसने उन पर हमला कर दिया।