"नैनी चीख रही थी जेह रो रहा था..." सैफ ने पुलिस को हमले वाली रात की दी एक- एक डिटेल

punjabkesari.in Friday, Jan 24, 2025 - 10:09 AM (IST)

नारी डेस्क: मुंबई पुलिस ने अभिनेता सैफ अली खान का बयान पिछले हफ्ते एक बांग्लादेशी नागरिक द्वारा उनके बांद्रा स्थित आवास पर चाकू घोंपने से संबंधित मामले में दर्ज किया है। कानून एवं व्यवस्था के संयुक्त सीपी सत्यनारायण चौधरी के अनुसार, अभिनेता का बयान गुरुवार को उनके आवास 'सतगुरु शरण' में दर्ज किया गया।इससे पहले करीना कपूर का बयान भी बांद्रा पुलिस ने दर्ज किया था।

PunjabKesari

रो रहा था जेह

सूत्रों के  अनुसार खान ने पुलिस को बताया कि वह और उनकी पत्नी करीना कपूर खान सतगुरु शरण बिल्डिंग की 11वीं मंजिल पर अपने बेडरूम में थे, जब उन्होंने अपने छोटे बेटे जहांगीर (जेह) की नैनी की चीख सुनी।उसकी चीख सुनकर जागने पर खान और करीना अपने बेटे के कमरे में पहुंचे, जहां उन्होंने कथित हमलावर को देखा। सूत्रों के अनुसार, खान ने पुलिस को बताया कि नानी एलियामा फिलिप्स डरी हुई थी और चीख रही थी, जबकि जेह रो रहा था।

PunjabKesari

डर गया था पूरा परिवार

जेह के कमरे में घुसने पर खान ने अपने बेटे को रोते हुए पाया और नैनी ने बताया कि हमलावर ने एक करोड़ रुपए मांगे थे। पुलिस सूत्रों ने बताया कि अभिनेता ने आरोपी को रोकने की कोशिश की, लेकिन उसने उनकी (खान की) पीठ, गर्दन और हाथों पर कई बार चाकू घोंपा। घायल होने के बावजूद अभिनेता ने घुसपैठिए को कमरे के अंदर धकेल दिया, जबकि नैनी जेह के साथ भाग गई और उसे कमरे में बंद कर दिया। खान ने कहा कि अजनबी को देखकर हर कोई डर गया और उसने उस पर काबू पाने की कोशिश की। 

PunjabKesari

बांग्लादेश से भारत आया था आरोपी

खान और उनके परिवार के सदस्य - पत्नी और अभिनेत्री करीना कपूर, और उनके दो बेटे जेह और तैमूर - घर में थे, जब हमलावर चोरी करने के इरादे से अपार्टमेंट में घुसा। कथित हमलावर, मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद, जो पिछले साल बांग्लादेश से अवैध रूप से भारत में घुसा था, को मुंबई पुलिस की कम से कम 20 टीमों की तीन दिवसीय तलाशी के बाद 19 जनवरी को मुंबई के पास ठाणे से गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने पहले कहा था कि अभिनेता के फ्लैट में घुसने वाला व्यक्ति चोरी करने के इरादे से घुसा था। हालांकि, शरीफुल के पिता मोहम्मद रूहुल अमीन फकीर का कहना है कि  सैफ अली खान के घर से सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ व्यक्ति उनके बेटे जैसा नहीं है। उन्होंने कहा कि- उनके बेटे को फंसाया जा रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static