सैफ के दिए बयान के बाद बढ़ा विवाद, स्टेटमेंट जारी कर एक्टर ने मांगी माफी

punjabkesari.in Sunday, Dec 06, 2020 - 04:42 PM (IST)

बाॅलीवुड एक्टर सैफ अली खान जल्द ही फिल्म 'आदिपुरुष' में नजर आएंगे। लेकिन उससे पहले ही सैफ अपने विवादित बयान के कारण सुर्खियों में आ गए हैं। हाल ही में फिल्म को लेकर दिए गए इंटरव्यू में सैफ अली खान ने कुछ ऐसा कह दिया कि जो लोगों को पसंद नहीं आया और एक्टर को ट्रोल करना शुरू कर दिया। दरअसल, सैफ अपनी आने वाली फिल्म में रावण का किरदार निभा रहे हैं। उन्होंने अपने इंटरव्यू में रावण द्वारा किया गया सीता के अपहरण को जायज ठहराया था। जिसके बाद से उन्हें फिल्म से बाहर करने की मांग की जा रही है। 

PunjabKesari

स्टेटमेंट जारी कर मांगी माफी

वहीं अब सैफ अली खान ने अपने दिए बयान पर सफाई दी है। उन्होंने एक स्टेटमेंट जारी किया है। जिसमें उन्होंने कहा है, 'मुझे खबर मिली है कि इंटरव्यू में मेरे दिए गए बयान के कारण लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है। मेरा यह इरादा कभी नहीं था। मैं सभी से ईमानदारी से माफी मांगता हूं और अपने दिए बयान को वापिस लेता हूं। मेरे लिए भगवान राम हमेशा से धार्मिकता और वीरता के प्रतीक रहे हैं।'

PunjabKesari

सैफ का बयान 

आपको बता दें एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में सैफ अली खान ने फिल्म 'आदिपुरुष' में अपने किरदार के बारे में बात की थी। उन्होंने कहा था कि लंकेश का किरदार बुरा नहीं बल्कि एंटरटेनिंग और मानवीय दिखाया गया है। सैफ ने कहा था, 'इसमें दिखाया जाएगा कि सीता का अपहरण और राम के साथ युद्ध जायज था। क्योंकि लक्ष्मण ने रावण की बहन सूर्पनखा की नाक काटी थी।' 

PunjabKesari

सैफ के दिए इस इंटरव्यू के बाद से सोसल मीडिया पर #BoycottAdipurush और #WakeupOmRaut ट्रेंड करने लग गया था। इसके साथ ही सैफ को फिल्म से बाहर करने की मांग भी की जाने लगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Bhawna sharma

Related News

static