जन्माष्टमी स्पेशल: लड्डू गोपाल के लिए घर पर बनाएं साबूदाना लड्डू

punjabkesari.in Monday, Aug 10, 2020 - 11:16 AM (IST)

जन्माष्टमी के दिन कान्हा जी को अलग-अलग पकवानों का भोग अर्पित किया जाता है। ऐसे में आप भी अगर अपने कान्हा जी के लिए कुछ स्पेशल डिश बनाने की सोच रहें हैं तो ऐसे में आप उन्हें साबूदाना से तैयार लड्डू को भोग लगा सकते हैं। इसे बनाने में भी आपको ज्यादा समय नहीं लगेगा। तो चलिए जानते हैं इसे बनाने की रेसिपी...

सामग्री 

साबूदाना – 1 कप
घी- 1 कप
शक्कर – 1 कप (पिसी हुई) 
नारियल – 1 कप (कसा हुआ)
छोटी इलायची– 4 (पीसी हुई)
काजू – 1 बड़ा चम्मच (कटे हुए)
बादाम – 1 बड़ा चम्मच (कटे हुए)

विधि 

- एक पैन में साबूदाना डालकर धीमी आंच पर हल्का भूरा होने तक भूनें।
- अब इसे ठंडा होने के लिए अलग रख दें।
- साबूदाना के ठंडा होने के बाद इसे मिक्सी में पीसकर इसका पाउडर बना लें।
- अब एक पैन में नारियल डालकर हल्का सुनहरा होने तक भून लें।
- नारियल के भूनने के बाद उसमें साबूदाना पाउडर और शक्कर डालकर अच्छे से मिलाएं और गैस बंद कर दें।
- एक अलग पैन में घी गर्म कर उसमें काजू, बादाम डालकर 1-2 मिनट तक भूनें।
-  अब मेवे और इलायची पाउडर को साबूदाने के मिश्रण में डालकर मिक्स करें।
- तैयार मिश्रण से लड्डू बनाएं और लड्डू गोपाल जी को भोग लगाकर प्रसाद के रूप में सभी को बांटे और खुद भी खाएं। 
 

Content Writer

neetu

Related News

300 साल पुराना है ''स्वादिष्ट'' तिरुपति लड्डू का इतिहास, इन खास सामग्रियों से बनता है यह प्रसादम!

गणपति बप्पा मोरया: यहां भगवान गणेश को भोग में चढ़ाया जाएगा 500 kg का विशाल लड्डू

त्योहारों में तोरण के बिना अधूरी है घर की सजावट, इस बार  ट्राई करें ये स्पेशल डिजाइन

रसोई गैस की बचत के लिए अपनाएं दादी-नानी के ये नुस्खे,  खाना भी बनेगा जल्दी और स्वादिष्ट

बेस्ट बहू बनने के लिए दिखावा नहीं "दिल" चाहिए, शादी के बाद इस तरह सास को बनाएं अपना फैन

घर को स्वर्ग बना देती हैं पत्नी की यह आदतें

घर को स्वर्ग बना देती हैं पत्नी की यह आदतें

पुरानी साड़ी की मदद से बनाएं फैंसी सलवार-सूट, जानें इन्हें स्टाइलिश बनाने का सही तरीका

रोज़मर्रा के कामों को सरल बनाती हैं ये, 6 आसान एक्सरसाइज

आउटडोर लिविंग स्पेस को  Multifunctional Furniture से बनाएं परफेक्ट