गणपति बप्पा मोरया: यहां भगवान गणेश को भोग में चढ़ाया जाएगा 500 kg का विशाल लड्डू

punjabkesari.in Saturday, Sep 07, 2024 - 03:45 PM (IST)

नारी डेस्क: भक्ति और परंपरा का एक उल्लेखनीय प्रदर्शन करते हुए, कोलकाता के भवानीपुर इलाके में एक मिठाई की दुकान ने गणेश चतुर्थी मनाने के लिए 500 किलोग्राम का एक विशाल लड्डू तैयार किया है। 140 साल पुरानी दुकान में तैयार किया गया ये विशाल लड्डू चर्चा का विषय बना हुआ है।


ऐतिहासिक मिठाई की दुकान बलराम मलिक और राधारमण मलिक की मालिक प्रियंका मलिक ने कहा- "हमारा त्यौहारी सीजन गणेश चतुर्थी से शुरू होता है। यह हमारे लिए बहुत ही शुभ दिन है, और हम हर साल कुछ खास करने का प्रयास करते हैं। हमारी दुकान लगभग 140 साल पुरानी है, और इस साल, हमने भगवान गणेश को चढ़ाने के लिए 500 किलो का लड्डू तैयार किया है।


यह त्योहार, जिसे विनायक चतुर्थी या विनायक चविथी के नाम से भी जाना जाता है, भगवान गणेश को नई शुरुआत के देवता, बाधाओं को दूर करने वाले और ज्ञान और बुद्धि के अवतार के रूप में मनाता है। महाराष्ट्र और उसके बाहर के इलाकों में भक्तगण कई तरह की परंपराओं का पालन कर रहे हैं, जिसमें गणेश प्रतिमाओं को अपने घरों में लाना, व्रत रखना, पारंपरिक प्रसाद तैयार करना और पंडालों में जाना शामिल है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static