Saba Ibrahim बनीं मां, शोएब इब्राहिम के घर आया नन्हा मेहमान
punjabkesari.in Thursday, May 22, 2025 - 03:26 PM (IST)

नारी डेस्क: टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम और एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ के परिवार से खुशखबरी सामने आई है। शोएब की बहन और फेमस यूट्यूबर सबा इब्राहिम मां बन गई हैं। उन्होंने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया है और उनके घर एक प्यारा सा बेटा आया है।
सनी ने सोशल मीडिया पर दी खुशखबरी
सबा इब्राहिम के पति सनी उर्फ खालिद नियाज ने सोशल मीडिया पर एक व्लॉग के जरिए इस खुशखबरी को फैंस के साथ शेयर किया। उन्होंने बताया कि सबा और उनका बेटा दोनों बिल्कुल स्वस्थ हैं। व्लॉग में यह भी देखा गया कि परिवार में सबकी खुशी का ठिकाना नहीं है — खासकर दादी और नानी बेहद भावुक और खुश नजर आईं। सनी ने हॉस्पिटल से वीडियो शेयर किया जिसमें सबा अपने बेटे के साथ नजर आ रही हैं। हालांकि, बच्चे का चेहरा इमोजी से छिपा दिया गया है।
दीपिका और शोएब बने मामी-मामा
इस गुड न्यूज के साथ ही दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम अब मामी और मामा बन गए हैं। उनके बेटे रूहान को अब एक छोटा भाई मिल गया है क्योंकि उनकी बुआ सबा ने बेटे को जन्म दिया है। इस खुशखबरी के बीच एक दुखद बात भी सामने आई है। दीपिका कक्कड़ इस वक्त हॉस्पिटल में भर्ती हैं, क्योंकि उनके लिवर में ट्यूमर पाया गया है। डॉक्टर्स ने उन्हें जल्द ही सर्जरी की सलाह दी है।
सबा ने जताई थी भाभी के लिए चिंता
सबा ने कुछ दिन पहले अपने व्लॉग में बताया था कि वो दीपिका की तबीयत को लेकर बहुत परेशान हैं। उन्होंने कहा था कि उनकी डिलीवरी नज़दीक है लेकिन उनका मन भाभी की चिंता में लगा हुआ है। सबा इस दौरान काफी इमोशनल भी हो गई थीं।
शोएब इब्राहिम के परिवार में एक तरफ जहां सबा के मां बनने की खुशी है, वहीं दूसरी तरफ दीपिका की तबीयत को लेकर चिंता भी बनी हुई है। फैंस अब सबा के बेटे का स्वागत कर रहे हैं और साथ ही दीपिका की सेहत के लिए दुआ कर रहे हैं।