रूस में फैल रहा रहस्यमयी वायरस: लोगों को हो रही है खूनी खांसी,जानिए कैसे करें पहचान
punjabkesari.in Thursday, Apr 03, 2025 - 01:47 PM (IST)

नारी डेस्क: रूस में एक रहस्यमय वायरस तेजी से फैल रहा है, जिससे संक्रमित लोगों को खून की खांसी हो रही है। इस वायरस के लक्षणों को लेकर डॉक्टर्स और शोधकर्ता चिंतित हैं क्योंकि इस पर एंटीबायोटिक्स और कोविड-19 जैसे सामान्य टेस्ट का असर नहीं हो रहा है। यह वायरस अब तक एक रहस्य बना हुआ है, और इससे संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है।
वायरस के लक्षण
इस रहस्यमय वायरस के लक्षण शुरू में फ्लू जैसे होते हैं, लेकिन समय के साथ यह बढ़ने लगते हैं। इसके कुछ प्रमुख लक्षण इस प्रकार हैं:
शरीर में तेज दर्द – शरीर के विभिन्न हिस्सों में दर्द महसूस होना और स्थिति का तेजी से बिगड़ना।
खूनी खांसी – संक्रमित लोग खून के साथ खांसी करने लगते हैं, जो बेहद खतरनाक है।
तेज खांसी और सांस लेने में कठिनाई – खांसी की वजह से मरीजों को परेशानी होने लगती है।
बुखार और सामान्य फ्लू के लक्षण – वायरस के शुरुआत में बुखार और फ्लू जैसे लक्षण दिखाई देते हैं, जो धीरे-धीरे बिगड़ने लगते हैं।
A new virus has emerged in Russia. It shows severe symptoms such as a bloody cough and a high fever of up to 39 degrees.
— Current Report (@Currentreport1) March 31, 2025
It is thought to be a biological weapons attack – RIA Novosti pic.twitter.com/Pwx1DUlxVS
वायरस की पहचान करना हो रहा है मुश्किल
रूस में यह वायरस इतना रहस्यमय है कि इस पर कोई भी सामान्य टेस्ट, जैसे कोविड-19 या फ्लू के टेस्ट, पॉजिटिव नहीं आ रहे हैं। एंटीबायोटिक्स का भी इस पर कोई असर नहीं हो रहा है, जिससे इलाज की प्रक्रिया और कठिन हो गई है। मरीजों की स्थिति लगातार बिगड़ रही है, और इस वायरस की पहचान करना एक बड़ी चुनौती बन गई है।
ये भी पढ़ें: क्या आप भी शेयर करते हैं इयरफोन? फैल सकता है जानलेवा बैक्टीरिया डॉक्टर का अलर्ट
वायरस से कैसे रहें सुरक्षित?
इस वायरस से बचाव के लिए डॉक्टर्स ने कुछ सामान्य सावधानियां बरतने की सलाह दी है:
साफ-सफाई का ध्यान रखें – वायरस से बचाव के लिए नियमित रूप से हाथ धोना और अपने आसपास की सफाई रखना बेहद जरूरी है।
संतुलित आहार – अपनी डाइट में पोषक तत्वों से भरपूर खाद्य पदार्थ शामिल करें, ताकि आपकी इम्यूनिटी मजबूत रहे।
स्वास्थ्य दिशा-निर्देशों का पालन करें – डॉक्टर्स द्वारा बताए गए सभी दिशा-निर्देशों को ध्यान से फॉलो करें, जैसे मास्क पहनना और सामाजिक दूरी बनाए रखना।
किसी भी लक्षण को न नजरअंदाज करें – यदि आपको फ्लू या सर्दी-जुकाम के साथ किसी भी प्रकार का शरीर में दर्द या खांसी हो रही हो, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
इलाज की स्थिति
रूस में डॉक्टर इस वायरस के इलाज के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं, लेकिन एंटीबायोटिक्स और अन्य सामान्य उपचारों का इस पर कोई
असर नहीं हो रहा है। यह वायरस अब तक एक रहस्य बना हुआ है और इसके फैलने की वजह से रूस के कई हिस्सों में चिंता का माहौल है। डॉक्टर्स का कहना है कि इस वायरस से बचाव के लिए लोगों को अतिरिक्त सतर्कता बरतनी चाहिए।
यह वायरस लोगों के लिए एक गंभीर खतरा बन चुका है। हालांकि, इसके इलाज के लिए अभी तक कोई प्रभावी उपाय नहीं मिल सका है, लेकिन सावधानियां और स्वास्थ्य दिशा-निर्देशों का पालन करना इस समय सबसे प्रभावी उपाय है।