ब्रिटेन में फैली अफवाह! 5G से होता है कोरोना, लोगों ने लगाई टॉवर को आग
punjabkesari.in Thursday, Apr 09, 2020 - 03:28 PM (IST)
कोरोनावायरस को लेकर हर एक देश परेशान है, लोगों में इसका खौफ बढ़ता जा रहा है। सरकारें व अधिकारी जहां लोगों को घरों में रहने की अपील कर रहे है वहीं ब्रिटेन में एक नई मुसीबत आ गई है।
दरअसल ब्रिटेन में ये अफवाह फैल गई कि 5G नेटवर्क से कोरोना ज्यादा फैलता है जिसके बाद लोग 5G कनेक्टिविटी को जिम्मेदार ठहरा रहे है इतना ही नही लोगों में कोरोना का खौफ इतना कि लोग 5G के टॉवर को ही आग लगा रहे है। दूसरी तरफ खबरों की माने तो इस तकनीक का इस बिमारी से कोई संबंध नही है।
ब्रिटेन के अधिकारियों ने इन बातों का खंडन करते हुए कहा है कि ये मूर्खतापूर्ण व खतरनाक बाते हैं। इस तरह टेक्नोलॉजी को आग लगाने से कम्युनिकेशन पर खतरा पड़ेगा लेकिन इस तरह की अफवाहों और झूठी खबरों को फैलाने वाली कई वीडियोज है इसी स्थिति को देखते हुए अब गूगल ने कढ़ा कदम उठाने की सोची है।
गूगल ने कहा कि इंटरनेट पर जितनी भी ऐसी विडियो है उन्हें हटाया जाएगा। इतना ही नही गूगल उन सब वीडियोज तो हटाएगा जिसमें लोगों को कोरोना के बारे में गलत जानकारी दी गई है।
लोगों ने इन अफवाहों के बाद कई मोबाइल फोन टावर्स को आद लगा दी थी