रुबीना पर भड़के सलमान तो बहन ने रो कर खोला 8 साल पुराना राज
punjabkesari.in Monday, Feb 08, 2021 - 05:06 PM (IST)
बिग बॉस 14 के विकेंड के वार काफी धमाकेदार रहा जिसमें सलमान खान का गुस्सा सबपर एकसाथ फूटा। जहां इस दौरान सलमान राखी सांवत को आईना दिखाया तो वहीं रुबीना दिलाइक और अभिनव शुक्ला को भी अपना टारगेट बनाया। सलमान ने रुबीना से कहा कि आप शो में निगेटिव दिख रही हैं। उन्होंने साफ कहा कि रुबीना आप गलत जा रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने राखी को 'गंदगी' कहने को लेकर भी रूबीना को डांट लगाई। सलमान का गुस्सा देखकर रूबीना टूट गई और आसूं बहाने लगी।
सुसाइड करना चाहती थी रुबीना
सलमान खान के तीखे सवालों का सामना करते हुए रुबीना दिलाइक ने खुलासा किया कि हां उनके साथ बिहेवियर इश्यूज हैं और उनमें सुसाइड करने की भावना भी पहले कई बार आ चुकी है। यही वजह है कि वो ज्यादा लोगों से घुलमिल नहीं पाती। इसी दौरान उनकी बहन ज्योति दिलाइक ने सलमान के आगे खुलासा किया कि उनकी बहन बेहद सॉफ्ट हैं मगर अंदर से कमजोर हैं जिसकी वजह शायद ये है कि उन्हें बचपन से मम्मी-पापा से ज्यादा प्यार नहीं मिला है।

दरअसल, सलमान खान ने शो में रुबीना से पूछा कि रुबीना ऐसी ही हैं या शो के लिए उनका यह एक रूप है तब इसके जवाब में रूबीना कहती है कि 8 साल पहले तक मैं बिल्कुल ऐसी ही थी। एकदम गुस्से वाली। मम्मी-पापा के साथ रिश्ते अच्छे नहीं थे, जिस वजह से मैंने कई बार सुसाइड करने की भी कोशिश की।
रुबीना की हालत देखकर बहन के भी नहीं रुके आंसू
इतना ही नहीं, उनका रिलेशनशिप टूटने का भी यही कारण था। शायद यहीं वजह है कि रूबीना घर में इतनी चिड़चिड़ी नजर आती है। सलमान से अपने बचपन का खुलासा करते हुए जब रूबीना इमोशनल हो जाती है तो बहन की यह हालत देखकर ज्योतिका दिलाइक भी रो पड़ती हैं और सलमान से कहती हैं कि जितना उन्हें घर में दिखाया और देखा जा रहा है वह वैसी बिल्कुल भी नहीं हैं। सलमान खान इन सभी बातों को सुनकर क्या रिएक्ट करेंगे। ये तो खैर आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा।

आपको बता दें कि रूबीना आईएएस ऑफिसर बनना चाहती थी लेकिन सालों पहले चंडीगढ़ में हुए एक ऑडिशन ने उनकी पूरी जिंदगी ही बदल दी थी। जीटीवी के सुपरहिट सीरियल 'छोटी बहू' में रुबीना को बतौर लीड काम करने का मौका मिला था। इसी किरदार के जरिए रूबीना ने लोगों के दिलों में खास जगह बनाई।

बात उनकी लव लाइफ की करें तो उसमें भी काफी उतार-चढ़ाव रहे। अभिनव से पहले रूबीना 'छोटी बहू' के लीड एक्टर अविनाश सचदेवा को डेट करती थी लेकिन अविनाश रूबीना को लेकर सीरियस नहीं थी जिस वजह से दोनों का ब्रेकअप हो गया। ब्रेकअप की वजह से रूबीना टूट गई थी। फिर गणेज पूजा के दौरान एक बार रूबीना की मुलाकात अभिनव से हुई जहां से दोनों की लवस्टोरी शुरू हुई। फिर दोनों ने शादी भी कर ली लेकिन शादी के बाद कई ऐसे मौके आए जब रूबीना की बातों से लगा कि उनकी शादीशुदा जिंदगी ठीक नहीं चल रही। अब आप बिग बॉस में उनके झगड़ों से ही अंदाजा लगा सकते है।

