सुशांत की फॉरेंसिक रिपोर्ट सामने पर बोले रिया के वकील- सच कभी नहीं बदलता
punjabkesari.in Saturday, Oct 03, 2020 - 07:13 PM (IST)
हाल ही में सुशांत केस में एक नया मोड़ सामने आया है। अभी तक जहां इस केस में यह नहीं पता चल पा रहा था कि सुशांत सिंह राजपूत की हत्या हुई है या फिर उनका मर्डर लेकिन वहीं अब सुशांत की फॉरेंसिक रिपोर्ट सामने आई है। इस रिपोर्ट में हत्या की थ्योरी को खारिज किया गया है यानि अब शेष बची सारी जांच सीबीआई आत्महत्या के एंगल से करेगी। वहीं जहां इस रिपोर्ट पर फैंस के रिएक्शनस सामने आ रहे हैं वहीं अब इस पर अपनी राय रखी है रिया के वकील ने।
रिया के वकील का सामने आया रिएक्शन
सुशांत की रिपोर्ट सामने आने के बाद रिया के वकील ने कहा,' सुशांत केस को लेकर मैंने एम्स के डॉक्टर्स का स्टेटमेंट देखा है। इसके ऑफिशियल पेपर्स और रिपोर्ट एम्स और सीबीआई के पास ही हैं जो कि जांच खत्म होने के बाद कोर्ट में सबमिट कर दिए जाएंगे।'
सच नहीं बदला जा सकता
इतना ही नहीं रिया के वकील बोले,' हम रिया की तरफ से हमेशा से यही कहते आए हैं कि सच नहीं बदला जा सकता। रिया के खिलाफ लगाए जा रहे कयास मीडिया के कुछ हिस्से द्वारा जान बूझकर नकारात्मक ढंग से चलाए जा रहे हैं। हम हमेशा सच के साथ हैं। सत्यमेव जयते।'
रिपोर्ट में हुआ खुलासा
आपको बता दें कि सामने आई रिपोर्ट में हत्या की थ्योरी को खारिज कर दिया गया है और अब इस केस की जांच आत्महत्या के एंगल से ही होगी।