रेमो डिसूजा, राजपाल यादव और सुगंधा मिश्रा को मिली पाकिस्तान से धमकी, 8 घंटे के अंदर मांगा जवाब
punjabkesari.in Thursday, Jan 23, 2025 - 09:03 AM (IST)
नारी डेस्क: इन दिनों सितारों पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। सलमान खान को जान से मारने की धमकी और सैफ पर हुए हमले ने जहां पूरे देश को हिला कर रख दिया तो अब एक और बडी खबर सामने आई है। हिंदी मनोरंजन जगत के सदस्यों रेमो डिसूजा, राजपाल यादव और सुगंधा मिश्रा को एक अज्ञात व्यक्ति से धमकी मिली है।
अभिनेता राजपाल यादव की शिकायत पर मुंबई के अंबोली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। सुगंधा मिश्रा ने भी अपनी जान का खतरा बताया है। वहीं धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद रेमो डिसूजा ने भी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस के मुताबिक धमकी भरा ईमेल पाकिस्तान से भेजा गया था। ईमेल में लिखा है- "हम आपकी हाल की गतिविधियों पर नज़र रख रहे हैं और हमारा मानना है कि यह ज़रूरी है कि हम आपके ध्यान में एक संवेदनशील मामला लाएं। यह कोई पब्लिसिटी स्टंट या आपको परेशान करने का प्रयास नहीं है, हम आपसे आग्रह करते हैं कि इस संदेश को पूरी गंभीरता और गोपनीयता के साथ लें।"
ईमेल में आगे लिख गया- इसका असर आपकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ पर भी पड़ेगा। हम अगले 8 घंटे के अंदर आपसे तुरंत जवाब की उम्मीद करते हैं। अगर हमें कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली तो हम मान लेंगे कि आप इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं और हम जरूरी कार्रवाई करेंगे। सूत्रों ने दावा किया है कि ईमेल करने वाले ने आखिरी में 'BISHNU' लिखा है।
हाल ही में, मुंबई पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी है क्योंकि शहर की कानून-व्यवस्था ख़ास तौर पर राजनेता बाबा सिद्दीकी पर जानलेवा हमले, बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को धमकियां और हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता सैफ़ अली खान पर चाकू से हमले के बाद से डगमगाती हुई नज़र आ रही है। इससे पहले, बाबा सिद्दीकी की पिछले साल अक्टूबर में मुंबई के बांद्रा इलाके में उनके घर के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या की ज़िम्मेदारी जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह ने ली थी।