गरीबी से अमीरी का सफर Rekha ने काटा अकेले, ना मां-बाप ने संभाला ना भाई-बहन ने
punjabkesari.in Wednesday, Apr 12, 2023 - 07:14 PM (IST)
बॉलीवुड की एवरग्रीन ब्यूटी कही जाने वाली रेखा इंडस्ट्री में एक्टिव हैं उन्हें इवेंट्स से लेकर अवॉर्ड हर शो में देखा जाता है। उम्र की बात करें तो रेखा 65 प्लस हैं लेकिन उन्हें देखकर कोई उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगा सकता। हाल ही में रेखा को मनीष मल्होत्रा के घर स्पॉट किया गया उनका स्टाइलिश अंदाज हर किसी को पसंद आया। भले ही रेखा आज ऐशो आराम की जिंदगी जी रही हैं लेकिन एक समय उन्होंने भी बहुत गरीबी देखी है। फिलहाल रेखा इंडस्ट्री में एक्टिव तो है लेकिन फिल्मों से दूर है। रेखा घर में अकेली रहती हैं उनके साथ सिर्फ उनकी सेक्रेटरी फरज़ाना रहती हैं । फिर भी उनकी लाइफ एकदम लग्जरी है चलिए आपको बताते हैं कि रेखा अपने इतने खर्च निकालती कैसे हैं?
यह बात खबरों में आपने कई बार सुनी होगी कि रेखा नायाज औलाद थी ऐसा इसलिए क्योंकि उनके तमिल सुपरस्टार पिता जेमिनी गणेशन ने उनकी मां के साथ रिलेशन तो रखा लेकिन कभी शादी नहीं की जेमिनी की रेखा की मां पुष्पावली से दो बेटियां हुई थी रेखा और राधा। लेकिन जेमिनी ने दोनों ही लड़कियों को अपना नाम नहीं दिया।
शुरू से ही रेखा अपने दम पर रही उन्होंने जी तोड़ मेहनत की गरीबी और तंगहाली के दिन भी देखे लेकिन धीरे धीरे उन्हें काम और पहचान मिलनी शुरू हुई। रेखा को पहले सांवले रंग और चब्बी फिगर के लिए कई बार रिजेक्ट किया लेकिन उन्होंने खुद पर खूब मेहनत की और एक मुकाम हासिल किया रेखा ने खूब पैसा कमाया और उस पैसे को सेव भी किया ताकि वह अपनी आने वाली लाइफ को सुरक्षित रख पाती। ये सब उन्होंने तब से ही शुरू कर दिया था जब वह फिल्मी दुनिया में हिट चल रही थी।
रेखा ने अपनी फिल्मों से कमाए पैसों को इन्वेस्ट किया है और कई तरह की प्रॉपर्टीज भी खरीद रखी है। रेखा मुंबई और दक्षिण भारत में मकान किराए पर देकर भी एक इनकम कमा रही हैं। रेखा राज्यसभा की सांसद है। राज्यसभा सदस्य के तौर पर भी रेखा को वेतन मिलता है। इसके अलावा रेखा ने अपने करियर में जितना पैसा कमाया, उसका एक बड़ा हिस्सा उनके बचत खाते में आज भी जमा है।
रेखा मिडल क्लास फैमिली से थी इसलिए शुरू से ही वह अपने खर्चों को लेकर काफी सीमित रहती है। वही बात अगर रेखा के लाइफस्टाइल की करें, तो रेखा बेहद सादा जीवन जीना पसंद करती है। रेखा अपनी जरूरतों पर उतनी ही पैसे खर्च करती है, जितनी जरूरत हो। इसके अलावा रेखा कई टीवी शोज और अवॉर्ड इवेंट्स में जाती रहती हैं उसके लिए रेखा को पैसे मिलते हैं। इस तरह से रेखा का जिंदगी का खर्च आसानी से निकल रहा है। पैसे की सेविंग करना जरूरी है जो बात रेखा अच्छे से समझती थी। इसीलिए तो आज उनकी लाइफ ऐशो-आराम से निकल रही हैं।