क्या बंद हो जाएगा 500 रुपए का नोट?.. RBI जारी करने जा रहा नए Note, होंगे बड़े बदलाव

punjabkesari.in Tuesday, Apr 08, 2025 - 06:15 PM (IST)

नारी डेस्क: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) एक बार फिर से 500 रुपये के नए नोट जारी करने जा रहा है। इसके साथ ही 10 रुपये के नए नोट भी जारी किए जाएंगे। इन दोनों नोटों में कुछ बड़े बदलाव हो सकते हैं। हालांकि, आरबीआई ने साफ किया है कि इन नए नोटों के आने से वर्तमान में चल रहे 10 और 500 रुपये के नोटों पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

नए नोटों में बदलाव

आरबीआई के एक बयान के मुताबिक, नए 10 और 500 रुपये के नोट महात्मा गांधी (नई) श्रृंखला के तहत जारी होंगे। इन नोटों पर नए आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा के हस्ताक्षर होंगे। केंद्रीय बैंक ने यह भी कहा कि इन नए नोटों का डिजाइन पहले से जारी किए गए महात्मा गांधी (नई) श्रृंखला के 10 और 500 रुपये के नोटों के समान होगा। इसका मतलब यह है कि इन नोटों में किसी भी तरह का बड़ा बदलाव नहीं किया जाएगा।

PunjabKesari

पुराने नोटों की वैधता

आरबीआई ने स्पष्ट रूप से यह कहा है कि नए नोट जारी होने के बावजूद, पहले जारी किए गए 10 रुपये और 500 रुपये के सभी बैंक नोट पूरी तरह से वैध रहेंगे। इसका मतलब यह है कि वर्तमान में जो 10 रुपये और 500 रुपये के नोट चल रहे हैं, वे उसी तरह से बाजार में मान्य रहेंगे। आरबीआई ने दिसंबर 2024 में संजय मल्होत्रा को गवर्नर का पद सौंपा था। उन्होंने शक्तिकान्त दास की जगह ली, जो छह साल तक आरबीआई के गवर्नर रहे। नए नोटों पर अब संजय मल्होत्रा के हस्ताक्षर होंगे, जो बदलाव के रूप में नजर आएगा।

ये भी पढ़े: क्या आपको भी किसी को छूते ही लगता है करंट? जानें इसके पीछे का साइंस

100 और 200 रुपये के भी नए नोट

आरबीआई ने हाल ही में 100 और 200 रुपये के नए नोट जारी करने की भी घोषणा की थी। इसका मतलब है कि जल्द ही बाजार में और भी नए नोट देखने को मिल सकते हैं। अब तक की घोषणा के मुताबिक, आरबीआई 10 रुपये, 100 रुपये, 200 रुपये और 500 रुपये के नए नोट जारी करेगा। इन सभी नोटों पर नए गवर्नर संजय मल्होत्रा के हस्ताक्षर होंगे।

PunjabKesari

500 रुपये के नोट में बदलाव

नोटबंदी के बाद, आरबीआई ने 500 रुपये के नए नोट जारी किए थे, जिनमें रंग और आकार में बड़े बदलाव किए गए थे। अब एक बार फिर से आरबीआई 500 रुपये के नए नोट जारी करने जा रहा है। इन नोटों का रंग, आकार, सुरक्षा फीचर्स की लोकेशन और डिजाइन में बड़ा बदलाव किया जाएगा। वर्तमान में जो 500 रुपये के नोट चल रहे हैं, वे स्टोन ग्रे रंग के होते हैं। लेकिन नए नोट का रंग बदल सकता है। नए 500 रुपये के नोट का आकार 66 x 150 मिलीमीटर होगा, जो पहले से अलग हो सकता है।

आरबीआई की ओर से यह बड़ा कदम उठाया गया है, जिससे आने वाले समय में नोटों में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

PRARTHNA SHARMA

Related News

static