सीता हरण देख भावुक हुए रामायण के 'रावण' ,एपिसोड देख जोड़े हाथ
punjabkesari.in Tuesday, Apr 14, 2020 - 01:19 PM (IST)
कोरोनावायरस का कहर रोजाना बढ़ता जा रहा है ऐसे में टीवी चैनलों पर भी लोगों को नए शोज देखने को नही मिल पा रहे है इसी कारण दूरदर्शन पर लोगों का सबसे मन पसंदीदा शो रामायण का दुबारा पुन प्रसारण हुआ जिसके बाद दूरदर्शन की टीआरपी ने सारे रिकार्ड तोड़ दिए।
अब इस लॉकडाउन के दौरान रामायण में किरदार निभाने वाले सितारें भी अपनी फेमिली के साथ इसे देख रहे है और हाल ही में रामायण में रावण का किरदार निभाने वाले अरविंद त्रिवेदी की एक वीडियो काफी वायरल हो रही है।
So touching. 84 year old veteran #ArvindTrivedi ji watched his #Ravana role after 30 years & seeks forgiveness from others in the room! 🙏 Hindu samskaras. 🙏 pic.twitter.com/37QDygvT0y
— Ratan Sharda 🇮🇳 (@RatanSharda55) April 12, 2020
दरअसल रावण का किरदार निभाने वाले अरविंद वीडियो में सीता हरण वाला एपिसोड देखते नजर आ रहे है और इस एपिसोड को देख कर आखिर वो इतने भावुक हो गए कि उन्होंने हाथ जोड़ लिए और अपनी आंखे बंद कर ली।
वायरल वीडियो को लोग खूब पंसद कर रहे है बल्कि रावण के किरदार जैसा रोल निभाने वाले अरविंद को यूं भावुक होता देख कर लोग इस वीडयो पर काफी कंमेट भी कर रहे हैं। रामानंद सागर की ये रामायण हमेशा लोगों के दिलों को छूती आई है पहले भी लोग इसे उतने ही चाव से देखते थे और आज भी।