मदद के लिए फिर आगे आया Tata Group, डॉक्टरों को दी Hotel Rooms की सुविधा

punjabkesari.in Saturday, Apr 04, 2020 - 04:07 PM (IST)

कोरोना वायरस के लिए कई लोग मदद के लिए सामने आ रहे है, दुनिया के जाने माने बिसनेसमेन रतन टाटा ने जहां कोरोना पीड़ितों के लिए 1500 करोड़ रुपए दान किए वहीं उनकी तरफ से एक और मदद की जा रही है।

Tata Trusts chairman Ratan Tata pledges Rs 500 crore to fight ...

देश में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए टाटा ग्रुप ने कोरोना से पीड़ित मरीजों का इलाज करने में लगे डॉक्टरों को ताज होटल्स में रहने और वहां से काम करने के लिए कमरे उपलब्ध कराए जाने की घोषणा की है। टाटा की इस पहल से कई डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ को ताज पैलेस और देश के दूसरे होटलों में रहने और काम करने के लिए कमरे दिए जाएंगे।

Tata Taj Hotel chain to sell assets as economy weakens - The ...

खबरों के मुताबिक, डॉक्टरों को 7 होटलों में कमरे दिए जाएंगे इससे डॉक्टरों की भी बहुत मदद होगी क्योंकि वो आज दिन रात एक कर के हमारे देश के लोगों को बचा रहे है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vandana

Related News

static