ट्रांसपेरेंट ड्रेस में रश्मिका हुई Oops मोमेंट का शिकार, कैमरे के सामने बचाती फिरी अपनी इज्जत
punjabkesari.in Friday, May 27, 2022 - 05:10 PM (IST)

बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्माता करण जौहर के 50वें जन्मदिन के सेलिब्रेशन में सितारों की महफिल सजी। पार्टी में बन- धन कर पहुंचे सेलेब्स ने भी अपने फैंस को Impress करने का कोई मौका नहीं छोड़ा। एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की श्रीवल्ली यानी रश्मिका मंदाना ने भी इस पार्टी में ग्लैमरस का तड़का लगाने की कोशिश की जिसमें वह कामयाब नहीं हो पाई।
नेशनल क्रश की खूबसूरती और क्यूटनेस क बेहद लोग फैन है। वैसे तो स्टाइल को लेकर रश्मिका मंदाना काफी चूजी हैं, लेकिन इस बार उनसे फैशन के मामले में चूक हो गई। खुद को हॉट दिखाने के चक्कर में वह लोगों के निशाने पर आ गई।
करण की पार्टी के लिए रश्मिका ने ब्लैक कलर की बॉडीकॉन मैक्सी ड्रेस कैरी की थी। इसका काफी हिस्सा ट्रांसपैरेंट था जिसके चलते वह uncomfortable दिखी। वह पैपराजी के सामने बार-बार अपनी ड्रेस को एडजस्ट करती दिखाई दी।
थाई हाई स्लिट के कारण नेशनल क्रश को चलने- फिरने में भी काफी परेशानी हो रही थी। ऐसे में लोगों ने भी उन्हे ट्रोल करने को मौका नहीं छोड़ा। एक यूजर ने लिखा- "उन्होंने ये कपड़े क्यों पहने हैं अगर वह इसमें इतनी ज्यादा अनकम्फर्टेबल है" ।
रश्मिका के लुक की बात करें तो उन्होंने वन साइडेड ऑफ शोल्डर ड्रेस के साथ बालों को स्ट्रेट रखा था। लॉन्ग इयरिंग से उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया है। इस आउटफिट में वह काफी हॉट लग रही थी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Fast and festivals of October: इस पखवाड़े के दिन-पर्व-व्रत आदि

आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

नोएडा में मुठभेड़ के दो अलग-अलग मामलों में पुलिस ने चार बदमाश किए गिरफ्तार, एक आरोपी घायल

नवरात्रि से पहले माता वैष्णो देवी के भक्तों को मिली बड़ी सौगात, यात्रा को सुखमय बनाने के लिए लिया ये फैसला