नशे में अजीब सी हरकत करता दिखा Bigg Boss Contestant, पैपराजी के सामने करने लगा खुद से बातें
punjabkesari.in Wednesday, Dec 04, 2024 - 03:13 PM (IST)
नारी डेस्क: 'बिग बॉस ओटीटी 3' फेम सना सुल्तान खान ने बीते महीने मदीना शरीफ में निकाह किया था। निकाह के एक महीने बाद उन्होंने दोस्त और रिश्तेदारों के लिए खास रिसेप्शन पार्टी रखी। इस पार्टी में सबसे ज्यादा चर्चा में रहे बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के फेम नेजी जो अपनी अपनी रैपिंग के लिए जाने जाते हैं। पार्टी में उनका अजीब सा बर्ताव देख हर कोई हैरान रह गया।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में नेजी खुद से ही बात करते नजर आए, उन्हें देखकर तो ऐसा ही लग रहा था कि वह शराब के नशे में डूबे हुए हैं और वह खुद को संभाल नहीं पा रहे हैं। इतना ही नहीं जब उनसे पैपराजी ने तस्वीरें खिंचवाने के लिए कहा तो वह बुरी तरह से भड़क गए और बदतमीजी से बात करने लगे।
पैपराजी पर भड़कते हुए रैपर ने कहा- "आगे पीछे, आगे पीछे क्या बोल रहा है... एक जगह बोल ना खड़े रहने के लिए।" इसके बाद पास खड़े अदनान ने किसी तरह बात को संभालते हुए मामला शांत करवाया। लोगों को तब ज्यादा शक हुआ जब वह खुद ही बड़बड़ाते और नाचते हुए देखे गए। जहां कुछ लोगों का कहना है कि वह नशे में हैं तो वहीं कुछ ने कहा कि डिप्रेशन के कारण उनका यह हाल हैं उन्हें सहारे की जरूरत है।