"मैं आपकी हूबहू कॉपी हूं मां..." बेटी आदिरा का लैटर पढ़कर भावुक हुई रानी मुखर्जी
punjabkesari.in Thursday, Jan 22, 2026 - 07:19 PM (IST)
नारी डेस्क: बॉलीवुड स्टार रानी मुखर्जी तब इमोशनल हो गईं जब उनकी बेटी आदिरा ने अपने दिल छू लेने वाले खत में बताया कि वह शक्ल और हुनर में अपनी मम्मा जैसी दिखती है। रानी की 10 साल की बेटी आदिरा का लिखा हुआ खत करण जौहर ने एक बातचीत के दौरान पढ़ा, जिससे उनके मां-बेटी के रिश्ते की एक अनोखी और दिल को छू लेने वाली झलक मिली। अपनी "प्यारी मम्मा" को लिखे खत में आदिरा ने रानी के लिए अपना प्यार और तारीफ जाहिर की, और उन्हें "दुनिया की सबसे अच्छी मां" कहा।
आदिरा ने उन सभी खूबसूरत यादों के बारे में बात की जो उन्होंने एक साथ शेयर की हैं, जिनमें खुश, इमोशनल और मजेदार पल शामिल हैं, और खुलकर उन खूबियों का जिक्र किया जो वह अपनी मां में पसंद करती है, साथ ही वे खूबियां भी जो उसे अपनी मां से मिली हैं। आदिरा ने लिखा कि उसने रानी से एक्टिंग, डांसिंग और पेंटिंग का हुनर सीखा है, साथ ही मजाक में यह भी बताया कि उसे अपनी मां से गुस्सा भी मिला है। छोटी बच्ची ने आगे कहा कि हालांकि उनमें कुछ अंतर हैं, जैसे रानी को गहरे रंग पसंद हैं और उसे हल्के रंग, लेकिन वे कई मायनों में एक जैसे हैं, खासकर अपनी शक्ल और पर्सनैलिटी में।
आदिरा ने आगे कहा कि जब वह बड़ी होगी, तो वह अपनी मां की तरह दयालु, आत्मविश्वासी, प्यारी, समझदार और स्टाइलिश बनना चाहती है। अपने अटूट रिश्ते के बारे में बात करते हुए, छोटी आदिरा ने लिखा कि एक ही खून का होना उनके रिश्ते को हमेशा के लिए बना देता है। उसने खत के आखिर में लिखा- "मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं, मम्मा।" खत पर रिएक्ट करते हुए, रानी साफ तौर पर भावुक हो गईं और आदिरा को नरम दिल, दयालु और एक सच्चा आशीर्वाद बताया। करण ने इसमें जोड़ा कि रानी की बेटी अपने आप में एक पर्सनैलिटी है और उसे अपने पिता आदित्य चोपड़ा की तरह खाने का शौक है।
करण जौहर ने आगे आदिरा के बारे में प्यार से बात करते हुए उसे एक फरिश्ता बताया। जौहर और चोपड़ा परिवारों के बीच गहरी दोस्ती पर जोर देते हुए, उन्होंने बताया कि उनके जुड़वां बच्चों का आदिरा के साथ एक खास रिश्ता है, जिसे उन्होंने "पुरानी दोस्ती" कहा जो पीढ़ियों से चली आ रही है। करण ने प्यार से कहा कि रानी का माता-पिता बनने का सफर पूरा और संतोषजनक लगता है। जो लोग नहीं जानते, उन्हें बता दें कि आदिरा रानी मुखर्जी और फिल्ममेकर आदित्य चोपड़ा की बेटी हैं, जिनका जन्म 9 दिसंबर 2015 को हुआ था।
बॉलीवुड के सबसे ज़्यादा चर्चित स्टार किड्स में से एक होने के बावजूद, रानी और आदित्य ने जानबूझकर आदिरा को पब्लिक डोमेन और मीडिया की चकाचौंध से दूर रखा है। इस कपल ने कभी भी अपनी बेटी का चेहरा मीडिया या सोशल मीडिया पर आधिकारिक तौर पर नहीं दिखाया है, ताकि उसकी प्राइवेसी और नॉर्मल परवरिश सुनिश्चित हो सके।

