रंग पंचमी: इस दिन करें ये उपाय, आर्थिक तंगी से मिलेगा छुटकारा

punjabkesari.in Thursday, Apr 01, 2021 - 10:48 AM (IST)

चैत्र मास की कृष्ण पक्ष की पंचमी को रंग पंचमी या श्रीपंचमी कहते हैं। यह त्योहार हर साल होली के ठीक 5 दिन बाद मनाया जाता है। इस साल यह दिन 2 अप्रैल दिन शुक्रवार को होगा। इसे देवी-देवताओं की होली भी कहा जाता है। माना जाता है कि इस शुभ दिन पर देवी-देवता गीले रंगों से होली खेलते हैं। 

मान्यता है कि इस दिन हवा में गुलाल उड़ाकर भगवान को चढ़ाएं जाते हैं। साथ ही उड़ते गुलाल से देवी-देवता खुश होकर अपने भक्तों को आशीर्वाद देते हैं। इस दिन महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और राजस्थान के कुछ इलाकों पर खासतौर पर रंगों से खेला जाता है। इसके साथ ही इस दिन ज्योतिष व वास्तु से जुड़े कुछ उपाय करने से जीवन की परेशानियों व आर्थिक तंगी से छुटकारा पा जा सकता है। तो चलिए जानते हैं कुछ उपायों के बारे में...

पारिवारिक कलह क्लेश होगा दूर 

रंगपंचमी पर सूर्योदय के समय एक स्टील के लोटे में पानी, थोड़ा सा गुड़ और गंगाजल मिलाएं। फिर 108 बार 'ॐ श्री पितृदेवताय नमः' मंत्र का जाप करें। फिर इस जल को पीपल के वृक्ष की जड़ में चढ़ा दें। मगर लोटे में थोड़ा सा जल रहने दें। इससे पूरे घर पर छिड़काएं। इससे परिवार में चल रहा तनाव दूर होकर रिश्तों में मिठास आएगी। 

PunjabKesari

धन की बरकत का उपाय

देवी लक्ष्मी व नारायण जी का कमल के फूल बैठे हुए चित्र घर की उत्तर दिशा में लगाएं। फिर एक लोटे में जल भर कर वहां रख दें। गुलाब के फूल चढ़ाकर गाय के घी का दीपक जलाएं। फिर आसन पर बैठकर तीन माला 'ॐ श्रीं श्रीये नमः' मंत्र का जाप करें। देवी लक्ष्मी और भगवान नारायण को गुड़ और मिश्री का भोग अर्पित करें। बाद में उस जल से पूरे घर का छिड़काव करें। इससे धन संबंधी समस्याएं दूर होकर बरकत होने लगेगी। 

आर्थिक समस्या ऐसे होगी दूर 

- रंग पंचमी के दिन पानी में चुटकीभर हल्दी व थोड़ा सा गंगा जल मिलाकर नहाएं। इससे आर्थिक परेशानी दूर होने में मदद मिलेगी। 

- नारियल पर सिंदूर छिड़कर कर उसे शिव मंदिर में चढ़ाएं। इसके साथ ही तांबे के लोटे में जल व थोड़ी सी मसूर की दाल डालकर शिवलिंग पर अर्पित करें। इससे धन संबंधी परेशानियां दूर होकर आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। 

PunjabKesari

सरकारी नौकरी पाने में रुकावटें होगी दूर

रंग पंचमी के दिन जल्दी उठकर नहा लें। फिर शंख में जल 2 चुटकी रोली व हल्दी डालें। उसके बाद 108 बार 'ॐ घृणि सूर्याय नमः' मंत्र का जाप करें। फिर कुशा के आसन पर खड़े होकर इस शंख से सूर्य देवता को अर्घ्य दें। तीन प्रदक्षिणा करके 27 बार गायत्री मंत्र पढ़ें। इससे सरकारी नौकरी में आने वाली बाधाएं दूर होगी। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

neetu

Recommended News

Related News

static