सगाई करने जयपुर पहुंचे आलिया-रणबीर! बड़े पापा रणधीर कपूर ने बताई सच्चाई

punjabkesari.in Wednesday, Dec 30, 2020 - 02:37 PM (IST)

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट का रिलेशन अब किसी से छिपा नहीं है। पहले तो वह इस रिश्ते पर खुलकर बात नहीं करते थे लेकिन हाल ही में रणबीर ने खुद आलिया संग रिलेशन और शादी की खबरों पर चुप्पी तोड़ी थी। दोनों को परिवार संग स्पॉट भी किया गया था और हाल ही में वह नए साल पर जयपुर गए हैं लेकिन वहीं इस बीच रणबीर और आलिया की सगाई की खबरें आग पकड़ रही हैं। 

PunjabKesari

जयपुर में सगाई करेंगे रणबीर-आलिया 

दरअसल आलिया और रणबीर के परिवार संग जयपुर निकलते ही ऐसी खबरें आनी शुरू हो गई कि दोनों सगाई करने लगे हैं। खबरें ये भी थी कि यहां बहुत सारे सेलेब्स इकट्ठे हुए हैं लेकिन इस पर रणबीर और आलिया की तरफ से पुष्टि नहीं की गई थी लेकिन अब इस पर चुप्पी तोड़ते हुए रणबीर कपूर के चाचा रणधीर कपूर ने सारी बात साफ कर दी है।

सगाई की खबरों पर बोले रणधीर कपूर 

रणबीर और आलिया की सगाई की खबरों पर अब चुप्पी तोड़ते हुए रणधीर कपूर ने इस खबर की सच्चाई बताई है। दरअसल एक वेबसाइट के साथ बातचीत में रणधीर ने कहा  ' यह सच नहीं है। अगर आज रणबीर और आलिया की सगाई होती तो मेरा परिवार और मैं भी उनके साथ होता। रणबीर, आलिया और नीतू कपूर वहां छुट्टियां बिताने और न्यू ईयर सेलिब्रेट करने गए हैं। उनके एंगेजमेंट की खबरें गलत हैं।' 

PunjabKesari

रणवीर और दीपिका भी आए नजर 

आपको बता दें कि हाल ही में रणवीर और दीपिका भी इनके साथ नजर आए। जिसके बाद से सेलेब्स यह कयास लगाने शुरू कर दिए कि रणबीर और आलिया सगाई करने लगे हैं। 

शादी की खबरों पर बोले थे रणबीर 

PunjabKesari

इससे पहले शादी की खबरों पर रणबीर ने कहा था मैं सोचता हूं कि यदि कोरोना का संकट न आया होता तो अब तक हम लोग शादी कर चुके होते। लेकिन मैं कुछ भी कहकर इस मौके को गंवाना नहीं चाहता। मैं जल्द ही अपनी जिंदगी में इस लक्ष्य को हासिल करना चाहता हूं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Janvi Bithal

Related News

static