हरियाणा दिवस पर रणदीप हुड्डा का खास मैसेज, बोले- महारा गंवारपन महारी शान सै

punjabkesari.in Sunday, Nov 01, 2020 - 06:48 PM (IST)

हिंदी सिनेमा में रणदीप हुड्डा आज एक ऐसा नाम बन चुका है जिसे किसी परिचय की जरूरत नहीं है। रणदीप ने अपने काम से अपनी एक्टिंग से हिंदी सिनेमा में अपनी पहचान बनाई है। हरियाणा में जन्में रणदीप हुड्डा सोशल मीडिया पर अक्सर फैंस के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं। हाल ही में एक्टर ने हरियाणा दिवस को लेकर एक वीडियो शेयर किया है जो जमकर वायरल हो रहा है।

PunjabKesari

रणदीप हुड्डा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर कर हरियाणा दिवस की बधाई दी और एक खास मैसेज भी दिया। एक्टर ने कहा, 'राम-राम हरियाणा वालों, सभी को हरियाणा स्थापना दिवस की बधाई। एक चीज़ मेरे दिमाग में कई दिनों से खटक रही थी कि गांव में से छोटे शहरों में से कितने लोग बाहर जा रहे हैं। वहां कमाई कर रहे हैं, तरक्की कर रहे हैं। अगर वही लोग गांव और शहरों का रूख करें और कोई भी छोटा-मोटा योगदान मिलकर या अकेले अपने गांव या शहरों में दें तो कितनी तरक्की हो जाएगी।' 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

हरियाणा दिवस की निरी मौज लेनिया बधाई।। सुनते हो सुन लयो 🙏🏽🤗 महारा गंवारपन महारी शान सै ।। #haryanaday #तरक़्क़ी #वनमित्र

A post shared by Randeep Hooda (@randeephooda) on Nov 1, 2020 at 1:43am PDT

 

रणदीप आगे कहते हैं, 'तरक्की पैसों के बिना भी हो सकती है। आज मैं अपने गांव आया हूं। पिछले साल मेरी दादी का निधन हो गया था। उनके नाम के 200 पेड़ लगाऊंगा और इस काम को करने के लिए गांव के लोगों को नौकरी दूंगा और तन्ख्वाह दूंगा। इससे उनका, गांव का और देश का फायदा होगा। पेड़ लगाने से बारिश ज्यादा होगी जिससे फसल भी अच्छी होगी।'

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Bhawna sharma

Related News

static