Ranbir Kapoor ने बेटी राहा संग महेश भट्ट के घर मनाया क्रिसमस, सोनी राजदान ने शेयर की तस्वीरें
punjabkesari.in Wednesday, Dec 25, 2024 - 09:32 AM (IST)
नारी डेस्क: क्रिसमस 2025 का जश्न बॉलीवुड में खास रहा। बीती रात आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने अपनी बेटी राहा के साथ आलिया के पिता महेश भट्ट के घर जाकर क्रिसमस का त्योहार सेलिब्रेट किया। इस खास मौके पर आलिया की मां सोनी राजदान ने कुछ खूबसूरत इनसाइड तस्वीरें अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शेयर कीं, जिससे पार्टी की झलक देखने को मिली।
महेश भट्ट के घर सेलिब्रेशन की खास झलक
सोनी राजदान ने अपने पोस्ट में डिनर टेबल की तस्वीरें साझा कीं, जहां शानदार क्रॉकरी, मोमबत्तियां और क्रिसमस थीम की खूबसूरत सजावट की गई थी। घर में जगमगाती लाइट्स और एक बड़ा क्रिसमस ट्री माहौल को और खास बना रहा था। इस क्रिसमस ट्री पर राहा के नाम की बॉल्स भी देखी गईं, जो इस सेलिब्रेशन को और पर्सनल टच दे रही थीं। सोनी ने कैप्शन में लिखा, "क्रिसमस... होर्डिंग्स आने से पहले।"
आलिया-रणबीर और राहा की क्यूट एंट्री
पार्टी में आलिया भट्ट अपने पति रणबीर कपूर और बेटी राहा के साथ पहुंचीं। आलिया ने व्हाइट आउटफिट पहना हुआ था, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं। उनकी बेटी राहा रेड ड्रेस में काफी क्यूट लग रही थीं। वहीं, रणबीर कपूर कैजुअल लुक में डेनिम, जैकेट और व्हाइट टी-शर्ट पहने हुए नजर आए। हालांकि, आलिया और राहा ने मीडिया के सामने पोज़ नहीं दिया, लेकिन रणबीर ने कैमरे के लिए कुछ पोज़ दिए।
भट्ट और कपूर परिवार का मिलन
इस पार्टी में नीतू कपूर और पूजा भट्ट भी शामिल हुईं। परिवार का यह मिलन हर किसी के चेहरे पर खुशी ला रहा था।
आलिया-रणबीर के वर्क फ्रंट पर अपडेट
आलिया भट्ट: आलिया इस समय दो बड़े प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं। वह यशराज फिल्म्स की एक आगामी फिल्म की शूटिंग कर रही हैं, जो अगले साल के अंत तक रिलीज़ होगी। इसके अलावा, उनके पास संजय लीला भंसाली की "लव एंड वॉर" भी है, जिसमें रणबीर कपूर और विक्की कौशल भी अहम भूमिका में हैं।
रणबीर कपूर: रणबीर कपूर जल्द ही साईं पल्लवी के साथ पौराणिक ड्रामा "रामायण" में नजर आएंगे। यह फिल्म दो भागों में रिलीज होगी और इसमें बड़े कलाकार अलग-अलग भूमिकाओं में दिखाई देंगे।
भट्ट और कपूर परिवार का यह क्रिसमस सेलिब्रेशन बेहद खास और पारिवारिक प्यार से भरा हुआ था। सोनी राजदान द्वारा शेयर की गई तस्वीरें इस खास मौके की गर्माहट और खुशियों को दर्शाती हैं।