राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को पूरा हुआ एक साल, दर्शन के लिए उमड़ी भीड़

punjabkesari.in Wednesday, Jan 22, 2025 - 01:34 PM (IST)

नारी डेस्क: आज (22 जनवरी) को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को एक साल पूरा हो गया है। हालांकि, मंदिर ट्रस्ट ने हिंदू कैलेंडर के हिसाब से इसकी सालगिरह 11 जनवरी से 13 जनवरी तक मनाई थी। इस दौरान मंदिर ट्रस्ट ने अंगद टीला स्थल पर राम कथा का आयोजन किया था, जो 21 जनवरी को समाप्त हो गई। इसके अलावा कोई बड़ा कार्यक्रम नहीं हुआ। 

पंचांग के अनुसार, राम लला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 यानी पौष माह के शुक्ल पक्ष की द्वादशी को हुई थी। इस दिन श्री राम लला प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव हर्षोल्लास पूर्वक श्रीधाम अयोध्या में संपन्न हुआ था। लेकिन, इस वर्ष श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव वर्षगांठ 11 जनवरी 2025 को मनाया गया है।

PunjabKesari

क्योंकि, इस वर्ष यह तिथि 11 जनवरी 2025 को पड़ी है। इसलिए, पहली वर्षगांठ 11 जनवरी को मनाई गई है। पंडितों की मानें तो इस शुभ तिथि पर एक साथ दस मंगलकारी योग बन रहे हैं। इन योग में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की पूजा-उपासना करने से साधक की सर्व इच्छा पूर्ण होंगी। साधक अपनी सुविधा अनुसार समय पर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की पूजा कर सकते हैं

श्रद्धालुओं के दर्शन की व्यवस्था

वही मंदिर ट्रस्ट कुंभ मेला से आ रहे लाखों श्रद्धालुओं के लिए दर्शन की व्यवस्था में व्यस्त है। मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी, डॉ. अनिल मिश्र ने बताया कि दर्शन के समय को बढ़ाया गया है। अब श्रद्धालुओं के लिए दोपहर और शाम के समय में एक-एक घंटा बढ़ा दिया गया है। इसके अलावा, दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की कतारों को और लंबा करने का भी फैसला लिया गया है।

PunjabKesari

मंदिर निर्माण का कार्य

राम मंदिर के निर्माण को लेकर ट्रस्ट ने एक डेडलाइन तय की है। ट्रस्ट की कोशिश है कि मंदिर का पूरा निर्माण, खासकर परिसर और मुख्य मंदिर, अप्रैल 2025 तक पूरा हो जाए। इस लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए निर्माण कार्य में तेजी लाई जा रही है। हर 15 दिन में निर्माण कार्य की समीक्षा भी की जा रही है

पीएम मोदी ने किया था पूजन

राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दिन, 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूजन किया था। इस अवसर पर रामलला अपने भव्य मंदिर में विराजमान हुए थे। देश-विदेश से लोग इस ऐतिहासिक पल को देखने अयोध्या पहुंचे थे। फिल्म, उद्योग और खेल जगत की कई प्रसिद्ध हस्तियां भी इस आयोजन में शामिल हुई थीं।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Priya Yadav

Related News

static