करण जौहर के समर्थन में आए रामगोपाल वर्मा, कहा- लोग उनसे जलते हैं इसलिए ये सब कर रहे
punjabkesari.in Wednesday, Jun 17, 2020 - 09:54 AM (IST)
सुशांत सिंह के निधन के बाद हर कोई सदमे में है। उनके फैंस यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि वे अब हमारे बीच नहीं रहे। जबसे उनके निधन की खबर आई है तबसे बेशक बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ पड़ी है लेकिन वहीं बहुत से बॉलीवुड स्टार्स ने नेपोटिज्म पर आवाज उठाई है क्योंकि कई स्टार्स का ऐसा कहना है कि सुशांत ने आत्महत्या नहीं की बल्कि नेपोटिज्म के चलते खुद की जिंदगी को खत्म किया है। कंगना से लेकर रवीना तक सबने इस बहस पर अपने विचार पेश किए अब वहीं सुशांत के जाने के बाद उनके फैंस करण जौहर को निशाने पर ले रहे हैं या यूं कहे कि उन्हें उनकी मौत का कारण ठहराया जा रहा हैं। वहीं अब डायरेक्टर रामगोपाल वर्मा ने करण जौहर को अपना समर्थन दिया है।
राम गोपाल वर्मा ने अपने ट्वीटर अंकाउट पर कई ट्वीट किए और कहा कि जो भी करण को टारगेट कर रहे हैं उन्हें ये ही नहीं पता कि फिल्म इंडस्ट्री कैसे काम करती है।
सुशांत की मौत की खबर सुनते ही पहले तो उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ' सुशांत सिंह राजपूत का निधन उतना ही ज्यादा त्रासदी भरा और हैरानी भरा है जितना हॉलीवुड के सुपरस्टार्स जेम्स डीन और हीथ लेजर की मौत।
If Sushant after 12 yrs of fame and money took his life becos he was made to feel like an outsider then a 100 actors suicides per day will be justified who couldn’t reach anywhere near Sushant. If u can’t b happy with what u have u will never be happy with whatever u have.Period!
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) June 16, 2020
वहीं इसके बाद राम गोपाल वर्मा ने कई ट्वीट किए। पहले उन्होंने लिखा,' 12 साल इंडस्ट्री में बिताने के बाद, दौलत और शोहरत हासिल करने के बाद अगर सुशांत अपनी जान ले लेता है क्योंकि उसे बाहरी जैसा फील कराया जाता है तो फिर हर दिन उन 100 एक्टर्स के सुसाइड को भी ठीक ठहराया जा सकता है जो सुशांत के आसपास भी नहीं पहुंच पाए। आपके पास जो है, अगर आप उससे खुश नहीं है तो आप कभी भी कुछ भी होने के बावजूद भी खुश नहीं रह पाएंगे।
करण जौहर को सपोर्ट करते हुए उन्होंने आगे लिखा, ' जो भी हुआ उसके लिए करण जौहर पर आरोप लगाना साबित करता है कि लोगों को फिल्म इंडस्ट्री की समझ नहीं है। अगर ये मान भी लिया जाए कि करण को सुशांत से दिक्कत थी तब भी ये उसकी चॉइस है कि वो किसके साथ काम करना चाहता है, जैसे कि हर फिल्ममेकर की चॉइस होती है कि वो किस एक्टर के साथ काम करना चाहता है।
Blaming @karanjohar for what happened is ridiculous and just shows lack of understanding of how film industry works ..Even assuming Karan had a problem with Sushant it’s his choice of who he wants to work with,like its any film makers choice about who they want to work with
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) June 16, 2020
राम गोपाल वर्मा के ट्वीट यहीं नहीं रूके बल्कि उन्होंने आगे लिखा सोशल मीडिया पर जो शोर मच रहा है न कि एक सुपर टैलेंटेंड एक्टर को साइड लाइन कर दिया गया। सच ये है कि ये ऑडियन्स ही है जो सुशांत से ज्यादा बाकी एक्टर्स का काम देख रही थी और करण जौहर इन लोगों के सिर पर बंदूक रखकर अपनी फिल्में नहीं दिखवा रहा था।
And for all the sound being made on social media about the super talented guy being sidelined the truth is it’s the people who are watching the other actors more than sushant and @Karanjohar couldn’t be holding a gun to the audiences head
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) June 16, 2020
वहीं वे आगे लिखते हैं अगर इसे मान भी लिया जाए कि सुशांत के खिलाफ साजिश रची जा रही थी (मुझे इसका कारण समझ नहीं आता क्योंकि वो एक ऐसा एक्टर था जो प्रोड्यूसर्स के लिए पैसा बना रहा था) तो भी कई सारे लोग थे जो सुशांत के साथ काम करना चाहते थे लेकिन जैसे सुशांत की चॉइस थी कि वे इन लोगों के साथ काम नहीं करना चाहते हैं वैसे ही दूसरे लोगों की भी चॉइस हो सकती है कि वे सुशांत के साथ काम ना करें।
Of the people who are venomously targeting @karanjohar partly they are outright ignorant of how things work in film industry and partly they hate his success and are just taking advantage of poor Sushanth’s death to vent their suppressed jealousy towards @karanjohar
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) June 16, 2020
करण जौहर का समर्थन करते हुए वो लिखते हैं जो भी लोग करण जौहर के खिलाफ जहर उगल रहे हैं। उनमें से आधे लोग ऐसे हैं जिन्हें पता ही नहीं है कि फिल्म इंडस्ट्री कैसे काम करती है और आधे ऐसे लोग हैं जो करण की सफलता से जलते हैं और बेचारे सुशांत की आत्महत्या का सहारा लेकर करण जौहर पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं।