राखी सावंत की टूटी तीसरी शादी, Ex-Husband रितेश ने उड़ाया मजाक
punjabkesari.in Sunday, Feb 02, 2025 - 06:23 PM (IST)
नारी डेस्क: राखी सावंत और उनके रिश्ते हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। इस बार वह पाकिस्तानी एक्टर डोडी खान के साथ अपने कथित रिश्ते और ब्रेकअप को लेकर चर्चा में हैं। कुछ समय पहले डोडी खान ने राखी को शादी के लिए प्रपोज किया था, लेकिन अचानक उन्होंने पीछे हटते हुए शादी से इनकार कर दिया। इस घटनाक्रम के बीच अब राखी के एक्स हसबैंड रितेश कुमार का बयान सामने आया है। उन्होंने एक वीडियो शेयर कर इस ब्रेकअप की असली वजह बताने का दावा किया है।
रितेश कुमार का नया वीडियो वायरल
रितेश कुमार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह जिम में डांस करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, "करेला सावंत (राखी सावंत) और डोडी खान (पाकिस्तानी एक्टर) का ब्रेकअप करवाने के बाद मेरा डांस।" इस बयान से यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि शायद रितेश ने ही दोनों के बीच दरार डालने में कोई भूमिका निभाई हो।
क्या सच में रिलेशनशिप में थे राखी और डोडी?
रितेश के इस वीडियो के बाद अब यह सवाल उठ रहा है कि क्या सच में राखी सावंत और डोडी खान रिलेशनशिप में थे? हालांकि, इसे लेकर किसी ने कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। सोशल मीडिया पर यह खबर आग की तरह फैल रही है और यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।
पहले भी रितेश ने दिया था बयान
यह पहली बार नहीं है जब रितेश ने इस मामले में कोई प्रतिक्रिया दी हो। इससे पहले 1 फरवरी को भी उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने डोडी खान को कायर बताते हुए कहा था, "डोडी, तू हमारे बॉलीवुड की क्वीन के साथ खेलता है। एक दिन तू कुछ और कहता है और अगले दिन यू-टर्न ले लेता है। राखी इतनी सस्ती नहीं है कि तेरे जैसा कोई उसे अफोर्ड कर सके।" इस वीडियो में रितेश ने गुस्से में हथौड़ा भी दिखाया और कहा कि अगर डोडी ने अपनी हरकतें नहीं सुधारीं, तो वह उसे सबक सिखाएंगे।
राखी-डोडी-रितेश ड्रामा कब तक चलेगा?
बीते कुछ दिनों से राखी, डोडी और रितेश के वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। तीनों ही अपने-अपने दावों के साथ सामने आ रहे हैं, लेकिन असली सच्चाई क्या है, यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है।
राखी सावंत की जिंदगी हमेशा विवादों से भरी रही है और यह नया मामला भी किसी फिल्मी ड्रामे से कम नहीं है। अब देखने वाली बात यह होगी कि आगे यह विवाद क्या नया मोड़ लेता है।