मां के निधन पर टूटी सबको हंसाने वाली राखी, जैकी श्रॉफ समेत कई एक्टर्स ने बढ़ाया हौंसला
punjabkesari.in Sunday, Jan 29, 2023 - 11:39 AM (IST)

अपनी कॉमेडी से सबको एंटरटेन करने वाली राखी की मां ने बीती रात दुनिया को अलविदा कह दिया है। एक्ट्रेस की मां लंबे समय से ब्रेन ट्यूमर और कैंसर से पीड़ित थी। राखी सावंत काफी समय से मां का इलाज करवा रही थी जिसके बाद बीती रात मुंबई के अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली। मां के निधन के बाद राखी टूट सी गई हैं। राखी का हौंसला बढ़ाते हुए कई एक्टर्स ने उनकी मां के निधन पर शौक जताया है। इसके अलावा सोशल मीडिया पर राखी का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें वह काफी भावुक नजर आ रही हैं।
नहीं रुक रहे राखी की आंख से आंसू
राखी का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह अपनी मां के दिवगंत शरीर के साथ दिखाई दे रही हैं। वीडियो में उनके अलावा उनका भाई और घरवाले भी नजर आ रहे हैं। राखी के आंसू रुकने का नाम ही नहीं ले रहे। यह एक्ट्रेस के लिए काफी दुख की घड़ी है। जिसमें सभी सितारे उनकी हिम्मत बढ़ा रहे हैं।
बी-टाउन सेलेब्स ने बढ़ाया राखी का हौंसला
सोशल मीडिया पर इस वीडियो के बाद कई सेलिब्रिटीज ने राखी की मां के निधन पर शोक जताया है। बिग बॉस फेम घर में राखी के दोस्त रह चुकी रश्मि देसाई ने कमेंट करके लिखा - 'RIP ओम शांती ।'
अली गोनी ने कमेंट करते हुए टूटे हर्ट वाला इमोजी शेयर किया
संभावना सेठ ने कमेंट करते हुए लिखा कि - 'वह हमेशा तुम्हारे साथ हैं राखी, भगवान तुम्हें शक्ति दें। ओम शांति' रोशनी वालिया ने कमेंट करते हुए लिखा कि - 'बहुत दर्दनाक। उनकी आत्मा को शांति मिले।'
एक्टर जैकी श्रॉफ ने कमेंट करते हुए लिखा कि - 'मैं तुम्हारा दर्द महसूस कर सकता हूं कि अपने मां-बाप को खोने के बाद आपका दर्द। उनकी आत्मा हमेशा आपके साथ रहेगी।'
मान्यता दत्त ने कमेंट करते हुए लिखा कि - 'ईश्वर आपको परिवार के इस बड़े नुकसान को सहने की शक्ति और साहस दे। ओम शांत उनकी आत्मा को शांति मिले।'
गीता कपूर ने कमेंट करते हुए लिखा कि - 'राखी मजबूत रहो मेरी दुआएं तुम्हारे साथ हैं। आपकी मां की आत्मा को शांति मिले।'
मां का इमोशनल वीडियो किया था शेयर
गौरतलब है कि राखी ने अपनी मां का एक इमोशनल वीडियो भी शेयर किया था। इस वीडियो में राखी ने फैंस को अपनी मां के स्वास्थ्य के बारे में बताया था। राखी ने बताया कि उनकी मां को ब्रेन ट्यूमर और कैंसर हो गया है जिसका इलाज मुंबई के अस्पताल में चल रहा है। साथ ही राखी ने फैंस से अपनी मां के अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करने का भी अनुरोध किया था।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

भारत ने लंदन में भारतीय उच्चायोग में झंडा उतारे जाने के प्रयास पर ब्रिटिश राजनयिक को तलब किया

लखनऊ में मिले कोरोना के 4 नए मरीज, एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 12...अलीगंज में सबसे ज्यादा केस

भ्रष्टाचार के आरोपी उपमुख्यमंत्री तेजस्वी को अविलंब बर्खास्त करें नीतीश: सुशील मोदी

आज का पंचांग- 20 मार्च, 2023