Rajkummar Rao ने दिखाई बेटी की पहली झलक, नन्ही परी का नाम सुनते ही खिल उठे फैंस के चेहरे
punjabkesari.in Sunday, Jan 18, 2026 - 12:37 PM (IST)
नारी डेस्क : बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और उनकी पत्नी पत्रलेखा (Patralekha) शादी के चार साल बाद माता-पिता बने हैं। कपल ने दो महीने पहले अपनी जिंदगी में एक नन्ही परी का स्वागत किया था और अब उन्होंने फैंस के साथ अपनी बेटी की पहली झलक भी साझा कर दी है। खास बात यह है कि राजकुमार और पत्रलेखा की बेटी का जन्म उसी दिन हुआ था, जिस दिन कपल की चौथी वेडिंग एनिवर्सरी थी। दोनों ने 15 नवंबर 2025 को बेटी के जन्म की खुशखबरी सोशल मीडिया के जरिए फैंस को दी थी।
दो महीने बाद दिखाई बेटी की पहली झलक
अब बेटी के जन्म के करीब दो महीने बाद, राजकुमार राव और पत्रलेखा ने अपनी लाडली की पहली झलक इंस्टाग्राम पर शेयर की है। 18 जनवरी 2026 को शेयर की गई इस तस्वीर में कपल अपनी बेटी का नन्हा सा हाथ थामे नजर आ रहा है। हालांकि फोटो में किसी का भी चेहरा नहीं दिखाया गया है, लेकिन तस्वीर में माता-पिता और बेटी के बीच का प्यार साफ झलक रहा है।
राजकुमार राव की बेटी का नाम आया सामने
इस खास पोस्ट के जरिए राजकुमार राव ने अपनी बेटी का नाम भी रिवील कर दिया है। कपल ने अपनी लाडली का नाम ‘पार्वती’ रखा है। कैप्शन में अभिनेता ने लिखा, हाथ जोड़कर और पूरे दिल से, हम अपने सबसे बड़े आशीर्वाद को इंट्रोड्यूस कराते हैं – पार्वती पॉल राव। बेटी का नाम सामने आते ही फैंस के चेहरे पर मुस्कान आ गई और सोशल मीडिया पर यह पोस्ट तेजी से वायरल हो गई।
यें भी पढ़ें : कौन-सी नस के ब्लॉक होने से आता है Heart Attack? ये लक्षण दिखें तो तुरंत हो जाएं सतर्क
बॉलीवुड सेलेब्स ने लुटाया प्यार
राजकुमार राव और पत्रलेखा की बेटी पर बॉलीवुड सेलेब्स भी जमकर प्यार लुटा रहे हैं। तारा सुतारिया ने नजरबट्टू और हार्ट इमोजी शेयर किए, वहीं सोनाक्षी सिन्हा ने भी ढेर सारे हार्ट इमोजी के जरिए अपनी खुशी जाहिर की। इसके अलावा आयुष्मान खुराना, भूमि पेडनेकर समेत कई सेलेब्स और फैंस ने कपल को बधाइयां दीं। फैंस को खासतौर पर बेटी का नाम ‘पार्वती’ बेहद पसंद आ रहा है और लोग इसे संस्कार और परंपरा से जुड़ा नाम बता रहे हैं।

