तीसरे तलाक पर छलका राहुल महाजन का दर्द, बोले - ''ये मेरी जिंदगी में किसी भूकंप से...''
punjabkesari.in Sunday, Sep 03, 2023 - 06:56 PM (IST)
बिग बॉस फेम राहुल महाजन बीते कुछ दिनों से अपने तलाक के चलते सुर्खियों में बने हुए हैं। खबरों की मानें तो एक्टर जल्द ही अपनी तीसरी पत्नी नताल्या इलीना के साथ तलाक लेने वाले हैं। हालांकि इस पर राहुल की ओर से कोई बयान नहीं आया था लेकिन अब एक्टर ने इन सारी खबरों के बीच अपनी बात रखी है। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया है कि वह अपनी पत्नी के साथ तलाक क्यों लेने वाले हैं।
'मेरी जिंदगी में किसी भूकंप से'
हाल ही में राहुल महाजन ने एक नामी वेबसाइट को इंटरव्यू दिया है। इस इंटरव्यू में जब उनसे उनकी तीसरी पत्नी नताल्या इलीना से तलाक पर सवाल किया गया तो उन्होंने इसका जवाब देते हुए कहा कि - 'ये मेरी जिंदगी में किसी भूकंप से कम नहीं है, झटके अभी भी लगते हैं बहुत ट्रॉमा है लेकिन जिंदगी चलती रहती है आपको स्ट्रॉन्ग रहना पड़ता है।'
नहीं बताई तलाक की वजह
हालांकि इस दौरान राहुल ने अपनी पत्नी संग तलाक की वजह नहीं बताई परंतु उन्होंने कहा कि - 'अगर मैं इस बारे में बात करुंगा तो ये वन साइड स्टोरी होगी और ये बायस्ड होगा। मैं अभी भी उनसे प्यार करता हूं उनकी इज्जत करता हूं प्यार कभी भी मरता नहीं है मैं उनके टत में नहीं हूं मुझे ये भी नहीं पता कि वो कहां पर है।'
क्या राहुल बच्चा चाहते थे?
हालांकि पीछे यह भी अफवाह उड़ी थी कि राहुल बच्चा चाहते थे इसलिए उनका पत्नी संग तलाक हुआ है इन सारे आरोपों पर राहुल ने अपनी बात रखते हुए कहा कि - 'मुझे इस रिश्ते में बच्चा नहीं चाहिए था हमने कभी भी बेबी के लिए कोशिश नहीं की डिंपी और मेरे बेबी को लेकर कई सारे प्लान्स थे लेकिन फिर मिसकैरेज हो गया था मैं 48 साल का हूं मुझे अब बेबी नहीं चाहिए।'
तीन बार तलाक पर छलका दर्द
वहीं इस दौरान राहुल ने तीन बार तलाक होने पर बात करते हुए कहा कि - 'मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरा इतनी बार तलाक होगा कोई रिश्ते को खत्म नहीं करना चाहता ये दर्दभरा होता है मेरी आत्मा टूट चुकी है कई बार रिश्ते चलते नहीं है लोग हमेशा आपकी गलती ढूंढते हैं कई बार चीजें बिना किसी कारण हो जाती है किसी की गलती नहीं होती है।'
क्या फिर से करेंगे प्यार ?
इस दौरान राहुल से जब पूछा गया कि क्या वह दोबारा से प्यार करेंगे तो उन्होंने बताया कि - 'अभी मैं इमोशनली अवेलेबल नहीं हूं मैं पूरी तरह से ठीक नहीं हो पाया हूं मैंने हाल ही में काउंसलिंग लेना भी शुरु की है मैं अभी प्यार नहीं कर सकता क्योंकि मुझे डर हो गया है। आपको बता दें कि राहुल महाजन का यह तीसरा तलाक है। नताल्या से पहले वह श्वेता सिंह और डिंपी गांगुली से भी तलाक ले चुके हैं।'
रियलिटी शो एंटरटेनर हैं राहुल
वहीं राहुल के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह रिएलिटी शो एंटरटेनर हैं। राहुल पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रमोद महाजन के बेटे हैं उन्होंने 'बिग बॉस 2' से लोगों के दिल में जगह बनाई थी इस सीजन में उनका फनी नेचर फैंस को काफी पसंद है।