बुआ Kareena Kapoor से मिलने जा रही राहा पहली बार हुई कैमरे में कैद ! लोग बोले- ''देखकर अच्छा लगा''
punjabkesari.in Sunday, Jun 04, 2023 - 05:08 PM (IST)

आलिया भट्ट ने जब से अपनी बेटी राहा को जन्म दिया है, तब से लोग उनकी एक झलक पाने के लिए परेशान हैं। वहीं मॉम आलिया बेटी को पैपराजी से दूर रखने की हर कोशिश कर रही है, लेकिन फिर भी कैमरे की नजरों से वो बच नहीं सकती। कई बार वो स्पॉट हो जडाती हैं। अब एक बार फिर से आलिया अपनी बेटी के साथ कैमरे की नजरों में आ गईं हैं। दरअसल, इस बार वो अपनी ननद करीना के घर राहा को ले जाती हुई स्पॉट हुईं। हालांकि इस वीडियो में राहा का चेहरा बिल्ली की इमोजी से साथ छुपा दिया गया है। वहीं इस दौरान एक्ट्रेस ने वाइट कलर की मैक्सी ड्रेस पहनी हुई थी।
हालांकि साथ में तैमूर अली खान को भी देखा जा सकता है। एक यूजर ने लिखा, 'देखकर अच्छा लगा कि पैपराजी ने आलिया और उनकी प्राइवेसी का ध्यान रखा है'।
वहीं कुछ लोग राहा का चेहरा छुपाने पर आपत्ती जातते हुए भी नजर आए।
बता दें कि पिछले साल नवंबर में राहा के जन्म के बाद आलिया और रणबीर ने पैपराजी से बेटी की तस्वीरें किल्क ना करने की गुजारिश की थी, ताकि उनकी बेटी की प्राइवेसी बनी रहे। वहीं पैपराजी भी स्टार्स की गुजारिश का ख्याल रखते हुए तस्वीर शेयर करने से बचते हैं।
वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया की अपकमिंग फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का पोस्टर सामने आया था, जिसमें वो रणवीर सिंह के साथ दिखीं थी। इस मल्टी स्टारर फिल्म को करण जौहार ने डायरेक्ट किया है, जिसके चर्चा सोशल मीडिया पर जोरों में हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Shardiya Navratri: इस साल पूरे 9 दिन तक रहेंगे शारदीय नवरात्रि, देखें पूरी List

Pitru Paksha: धार्मिक ग्रंथों से जानें, पितृ पक्ष में Shopping करना क्यों होता है अशुभ ?

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का हल्ला बोल, खरगे आज रायगढ़ में ‘भरोसे का सम्मेलन'' को करेंगे संबोधित

‘जिंदगी देने की बजाय’ ‘मौत बांटते’ महाराष्ट्र के सरकारी ‘अस्पताल’