जालीदार ड्रेस में बेबी बंप फ्लॉन्ट करने पर TROLL हुईं राधिका आप्टे, लोग बोले- कुछ तो पर्दे में रखो

punjabkesari.in Wednesday, Dec 18, 2024 - 04:25 PM (IST)

नारी डेस्क:  बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे पिछले कुछ दिनों से खबरों में बनी हुई हैं। अचानक से मां बनने की खबर शेयर करने के बाद अब उन्होंने बेबी बंप की तस्वीरें दिखाई हैं, जिसे लेकर लोगों की मिली- जुली प्रतिक्रिया आ रही है। जहां कुछ लोगों ने उनकी बोल्डनेस की तारीफ कर रहे हैं तो वहीं कुछ का कहना है कि भारतीय नारी को यह सब शोभा नहीं देता है।

PunjabKesari
राधिका आप्टे ने मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मैटरनिटी फोटोशूट की कुछ तस्वीरें शेयर की। इस दौरान वह  जालीदार ड्रेस में बेबी बंप को फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं, यह उनका अब तक का सबसे बोल्ड लुक माना जा रहा है। इसके साथ एक्ट्रेस ने लिखा- ‘मैंने ये फोटोशूट बच्चे को जन्म देने से एक हफ्ते पहले करवाया था। सच तो ये है कि उस समय मैं जिस तरह दिख रही थी, उसे एक्सेप्ट करने में मुझे बहुत स्ट्रगल करना पड़ा। मैंने कभी अपना इतना वजन बढ़ते नहीं देखा था। मेरा शरीर सूजा हुआ था, मेरी पेल्विस में तेज दर्द हो रहा था और नींद की कमी ने हर चीज के लिए मेरा नजरिया बिगाड़ दिया था। अब, मां बनने के बाद दो हफ्ते भी नहीं हुए हैं, मेरा शरीर फिर से अलग दिखने लगा है।’

PunjabKesari
राधिका आप्टे ने लिखा- मैं जिन महिलाओं को जानती हूं, उनमें से ज्यादातर को प्रेग्नेंसी में कठिनाई का सामना करना पड़ा है और ईमानदारी से कहूं तो ये मेनोपॉज या पीरियड्स की तरह है – ये हार्मोन कोई मजाक नहीं हैं।’ अब उन्हें इस  फोटोशूट को लेकर खूब ट्रोल किया जा रहा है। एक यूजर ने लिखा- 'ये ये बेबी बंप दिखा रही हैं या न्यूडिटी फैला रही हैं.'। 

PunjabKesari
एक अन्य ने लिखा- इसकी कोई ज़रूरत नहीं थी। "आधुनिक नारीवादी" मानक से बहुत ज़्यादा अंधे मत हो जाओ, कुछ बातें निजी ही रखी जानी चाहिए। नग्नता या किसी और चीज़ के बारे में बात नहीं कर रहा हूं, बस बैठो और अपने दिमाग से सोचो, तुम्हें पता चल जाएगा। आजकल सब कुछ कला है। एक यूजर ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा- पहले woman pregnant होती थी तो चुन्नी से पेट को छुपा कर रखती थी infact शुरू के दो तीन महीने किसी बाहर वाले को बताया भी नहीं जाता था लेकिन आजकल preganancy photoshoot का एक trend चल पड़ा है, मैं कहता हूं कि क्या जरूरत है पूरी दुनिया को बताने की "that i am preganat"।

PunjabKesari
राधिका आप्टे ने शुक्रवार को पति बेनेडिक्ट टेलर के साथ अपने बच्चे के जन्म की घोषणा की थी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर  नवजात शिशु के साथ एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह स्तनपान कराती नजर आ रही हैं। तस्वीर में मातृत्व अवकाश के बाद काम पर उनकी वापसी को भी दर्शाया गया था। इसके साथ उन्होंने लिखा था- "जन्म के बाद पहली बार काम पर वापस आकर अपने एक सप्ताह के बच्चे के साथ स्तनपान #स्तनपान #मातृसत्ताकाम #एवरीब्यूटीफुलचैप्टर #आनंद @benedmusic,"।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static