राधिका आप्टे ने महिलाओं के बलिदान के बारे में खुलकर की बात, बोली- मेरे घर भी होता है ऐसा
punjabkesari.in Thursday, Mar 21, 2024 - 10:12 AM (IST)
कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन राधिका आप्टे को भला कौन नहीं जानता। अपने बोल्ड अंदाज के चलते राधिका ने जहां अपनी एक अलग पहचान बना ली है, वहीं उनके नाम के साथ कई कॉन्ट्रोवर्सी भी जुड़ी हुई है। राधिका की खास बात यह है कि वह खुलकर अपनी राय रखती है। हाल ही में राधिका का एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने इस बात पर चिंता जताई है कि पुरुष के बराबर कमाने के बावजूद महिलाओं के सिर से घर की जिम्मेदारियां कम नहीं होती।
आप्टे इस मुद्दे को लेकर अपने माता- पिता का उदाहरण भी देती हैं। वह कहती हैं- "मेरी मां एक अस्पताल में सीईओ के पोस्ट पर हैं और उसके पापा भीअच्छी पोस्ट मैं हैं। पापा के बराबर कमाने के बावजूद मां पूरा घर संभालती हैं और खाना बनाती है"। उन्होंने कहा- "मेरी मां करियर के साथ- साथ घर भी संभाल रही हैं लेकिन मेरे पापा ऐसा नहीं करते"।
राधिका आगे कहती है- मेरे पापा के पास Choice है कि वह घर का काम करे या ना करे लेकिन मेरी मां के पास काेई Choice नहीं है। क्योंकि औरतों से ज्यादा उम्मीदें की जाती हैं। कई बार महिलाएं खुद ही अपने मन में यह बैठा लेती हैं घर संभालना हमारी जिम्मेदारी है और किसी की नहीं। एक्ट्रेस कहती है कि- मेरा मानना है कि महिलओं को यह हक है कि वह बोल सकती हैं कि वह यह काम नहीं करेंगी।
राधिका आगे कहती हैं कि- छोटी उम्र से ही लड़कियों को संवेदनशील और केयरिंग होना सिखाया जाता है। उन्हें केयरटेकर बनने के लिए पाला जाता है और कौशल सिखाया जाता है जो उन्हें भविष्य में अपने परिवारों की देखभाल करने में मदद करेगा। इसके अलावा, युवा लड़कियां अपनी मां, दादी और चाची को पूरे परिवार की देखभाल करते हुए देखती हैं, जबकि उनकी देखभाल करने वाला कोई नहीं होता है।
एक्ट्रेस का कहना है कि- जीवन देने और उसका पालन-पोषण करने की उनकी क्षमता के लिए महिलाओं की तुलना भगवान से की जाती है और लोग उस कीमत को नजरअंदाज कर देते हैं जो महिलाएं लगातार अपने ऊपर परिवार को रखकर चुकाती हैं। यदि एक पुरुष परिवार के लिए खाना बनाना चाहता है, तो उसमें कोई बुराई नहीं होनी चाहिए, यदि एक महिला नहीं चाहती है तो उसे नहीं करना चाहिए। आखिर में राधिका कहती हैं कि- आपको महान बनने की जरुरत नहीं है, उतना ही काम करो जितना आपसे हो सकता है।