बाबा का ढाबा के बुजुर्ग के साथ हुई ठगी तो आर माधवन बोले- अगर यह आरोप गलत हुए ...

punjabkesari.in Tuesday, Nov 03, 2020 - 01:08 PM (IST)

बीते दिनों सोशल मीडिया पर बाबा का ढाबा की वीडियो जमकर वायरल हुई। जिसे देख हर किसी ने उनकी इस उम्र में काम कर रहे हौसले को सलाम किया। सोशल साइट्स पर यह वीडियो वायरल होते ही बहुत से लोग बाबा का ढाबा पहुंचे। इस वीडियो को लोगों तक पहुंचाया यू-ट्यूबर गौरव वासन ने। इस वीडियो के सामने आते ही लोगों ने गौरव वासन की बहुत तारीफ की और उन्हें बहुत दुआएं भी दी।

PunjabKesari

बुजुर्ग मालिक ने गौरव वासन के खिलाफ शिकायत करवाई दर्ज 

वहीं अब बाबा का ढाबा के बुजुर्ग मालिक द्वारा गौरव वासन के खिलाफ शिकायत की गई है। दरअसल उन्होंने यह दावा किया है कि उन्हें कईं दान दिए गए हैं लेकिन उन्हें केवल 2 लाख रुपये मिले। कांता का यह भी कहना है कि गौरव ने  लोगों को अपनी बैंक डिटेल्स दीं और पैसा भी हड़प लिया। 2 लाख देने के बाद बाकी पैसों की डोनेशन कहां गई इसकी उन्हें भी कोई खबर नहीं है। इसके बाद सोशल मीडिया पर फिर एक बार इस मुद्दे पर बवाल खड़ा हो गया। हालांकि लोगों ने एक तरफ की बात न सुनकर दोनों पक्षों की बात सुनने को कहा। दूसरी तरफ अब इस पर नाराजगी जाहिर की है बॉलीवुड एक्टर आर माधवन ने। उन्होंने इस संबंध में ट्वीट कर अपना गुस्सा जाहिर किया है। 

आर माधवन का सामने आया रिएक्शन 

PunjabKesari

आर माधवन ने ट्वीट करते हुए लिखा , ‘ बाबा के ढाबा के बुजुर्ग मालिक के साथ ठगी हुई है? अब इस तरह की चीज़े लोगों को अच्छा करने से रोकती हैं, ऐसी चीज़े लोगों को वजह देती हैं न अच्छा बनने के लिए। ये अस्वीकार्य है, अब अगर ये फ्रॉड कपल पकड़ा जाता है और उन्हें सज़ा मिलती है तो भरोसा दोबारा आ सकेगा। दिल्ली पुलिस आप पर पूरा भरोसा है’, 

अगर यह आरोप गलत हुए तो... : आर माधवन

PunjabKesari

इसके साथ ही माधवन ने एक और भी ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने लिखा गौरव वासन का पक्ष लेते हुए लिखा ,' गौरव वासन ने बुजुर्ग दंपत्ति को हाईलाइट करके काफी अच्छा काम किया है। अगर यह आरोप गलत हुए तो हमें उनकी और सराहना करनी चाहिए और हम करेंगे भी। केस फाइल कर दिया गया है और कोई गलत काम करने के लिए भी तैयार है और हमें यह देखना है कि कौन है, जिससे जो लोग अच्छा काम करने आए हैं। वह गलत महसूस न करें और यह सब करना ना बंद कर दें। यहां कोई सोशल मीडिया ट्रायल नहीं, दिल्ली पुलिस को मामले की तह तक जाने दें। हम सभी अच्छा काम जारी रखना चाहते हैं।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Janvi Bithal

Related News

static