Festival Look: इस बार लोहड़ी पर पहनें ये पंजाबी सूट, सब की नजरों में बनेंगी खास

punjabkesari.in Tuesday, Jan 05, 2021 - 05:51 PM (IST)

पंजाबियों का खास त्योहार लोहड़ी आनी वाली है। इस त्योहार को लोग खासकर पंजाबी बड़ी ही धूमधाम से मनाते है। भले ही जमाना कितना भी मॉर्डन क्यों ना हो जाए लेकिन लोहड़ी के मौके पर तो हर लड़की पंजाबी ट्रेडीशन के अनुसार तैयार होना पसंद करती है। अगर आप भी इस बार लोहड़ी की पार्टी में पंजाबी मुटियार का लुक पाना चाहती हैं तो आज हम आपको परफेक्ट पंजाबी सूट के कुछ लेटेस्ट डिजाइन दिखाने जा रहे हैं जिससे आप आइडिया ले सकती हैं।

PunjabKesari

परफेक्ट पंजाबन लुक के लिए पटियाला सलवार के साथ नी लैंथ से ऊपर का कुर्ता पहनें। 

PunjabKesari

अगर आपको लाइट कलर पसंद है तो सलवार सूट में इस तरह का डिजाइन फाॅलो कर सकते हैं। 

PunjabKesari

PunjabKesari

3डी कलर में इस तरह का सलवार सूट पहनकर पूरा पंजाबन लुक पा सकती हैं।

PunjabKesari

PunjabKesari

आजकल प्लेन शर्ट और प्रिंटेड सलवार का ट्रेंड चल रह है।

PunjabKesari

पर्पल कलर के पटियाला सलवार सूट में दिखें मुटियार।

PunjabKesari

PunjabKesari

परांदे के बिना पंजाबी मुटियार वाला लुक अधूरा माना जाता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Bhawna sharma

Related News

static
News Hub