पंजाब के स्वास्थ्य विभाग ने गुलदस्ते देने और प्लास्टिक की बोतलों में पैक पानी के इस्तेमाल पर लगाई रोक

punjabkesari.in Sunday, Apr 24, 2022 - 01:13 PM (IST)

पंजाब सरकार ने पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए एक अहम फैसला लिया है। सरकार ने स्वास्थ्य और परिवार कल्याण निदेशालय ने किसी भी सरकारी आयोजनों में गुल्दस्ते देने पर रोक लगा दी है। अब से राज्य में किसी भी कार्यक्रम के दौरान प्लास्टिक की बोतलों को प्रयोग नहीं किया जाएगा। 

 


पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण निदेशक संग्रालय से विनती की है कि किसी भी कार्यक्रम में प्लास्टिक की बोतलों का इस्तेमाल पर रोक लगा दी जाए। 

PunjabKesari

इसके अलावा किसी भी सरकारी आयोजन में स्वास्थ्य मंत्री या अन्य किसी भी खास व्यक्ति को गुलदस्ता आदि भी भेंट न किया जाए। ये कदम प्लास्टिक कचरे और बढ़ते प्रदूषण को कम करने के लिए उठआया गया है। पंजाब के स्वास्थ्य विभाग ने सिविल सर्जनों से उनकी इस बात को तत्काल अमल करने पर कहा है। 

PunjabKesari

बता दें कि प्लास्टिक का कचरा एक बहुत बड़ी चुनौती बनता जा रहा है। प्लास्टिक की बोतल से पानी-पीना स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक होता है। शोध के अनुसार, काफी समय तक बोतल में पानी बंद होने के कारण व्यक्ति के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो जाता है। जब तक व्यक्ति बोतल से पानी-पीता है वो पानी पीने के लायक नहीं रहता। प्लास्टिक की बोतल में बहुत से रसायन और कण शामिल होते हैं जो आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकते हैं। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vandana

Recommended News

Related News

static