पापा की मौत के 6 दिन बाद Priyanka ने मां के लिए रखी थी पार्टी, John Abraham थे सरप्राइज गिफ्ट

punjabkesari.in Tuesday, Mar 04, 2025 - 04:07 PM (IST)

नारी डेस्क: प्रियंका चोपड़ा, जो अब बॉलीवुड में एसएस राजामौली की फिल्म SSMB 29 के साथ वापसी करने जा रही हैं, उनकी मां मधु चोपड़ा ने एक इंटरव्यू में कई निजी पहलुओं पर खुलकर बात की। इस बातचीत में उन्होंने प्रियंका के पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में कुछ दिलचस्प बातें शेयर की। उसी बातचीत के दौरान मधु ने यह भी याद किया कि कैसे पति के निधन के तुरंत बाद, प्रियंका ने उन्हें एक स्पेशल सरप्राइज के तौर पर जॉन अब्राहम के साथ बर्थडे की पार्टी दी थी।

प्रियंका ने मां के लिए खास बर्थडे पार्टी की प्लानिंग की थी

मधु चोपड़ा ने उस समय को याद किया जब उनके पति का निधन हो गया था। इस दुख के बावजूद, प्रियंका ने अपनी मां को खुश करने के लिए एक खास सरप्राइज दिया। प्रियंका ने छह दिन बाद अपने मां के लिए एक बर्थडे पार्टी की प्लानिंग की थी।

PunjabKesari

मधु ने कहा, “उनके निधन के बाद हम शोक में थे, लेकिन प्रियंका ने कहा कि हमें पार्टी करनी चाहिए। वह बहुत जोर देकर कह रही थी कि हमें इस पल को खुश होकर जीना चाहिए, क्योंकि यही उनके पापा की इच्छा होती। वह मुझसे कह रही थी, 'पापा भी यही चाहते थे'।"

जॉन अब्राहम का बर्थडे सरप्राइज

प्रियंका ने अपनी मां के लिए बर्थडे सरप्राइज में जॉन अब्राहम को भी बुलाया था। मधु ने बताया कि प्रियंका ने जॉन से आधी रात को आने के लिए कहा था, ताकि वह उनकी बर्थडे पार्टी में शामिल हो सकें। मधु ने कहा, "प्रियंका ने जॉन से कहा, 'मम्मी का यह पल खास होना चाहिए,' और फिर एक मजेदार पार्टी का आयोजन किया गया जिसमें डीजे और म्यूजिक था।

PunjabKesari

ये भी पढ़े: 31 साल बाद Akshay- Shilpa का आइकॉनिक डांस, Fans हुए खुश

परिवार का शोक और प्रियंका की उम्मीद

मधु ने बताया कि पार्टी के दौरान परिवार के बाकी सदस्य उदास थे और कह रहे थे, “क्या वह अपने पति के लिए दुखी नहीं हैं?” लेकिन मधु सोच रही थी कि प्रियंका किस तरह अपने पिता का सम्मान कर रही थी और दुख के बावजूद वह अपनी मां को खुश करने के लिए पूरी कोशिश कर रही थी। प्रियंका ने इस पार्टी के दौरान यह भी कहा, “मैं उनकी इच्छा का सम्मान कर रही हूं, और बेहतर होगा कि आप सब इस खुशी में हमारे साथ चलें।”

PunjabKesari

मधु चोपड़ा ने यह भी बताया कि जॉन अब्राहम पार्टी में बो टाई पहनकर आए थे और वह बहुत अच्छे लग रहे थे। जब उनसे पूछा गया कि क्या किसी ने इस खास पल की तस्वीर ली थी, तो उन्होंने कहा कि उस समय शायद कोई तस्वीर नहीं ली, क्योंकि कोई भी उस पल को कैद करने के बारे में नहीं सोच पाया था।

प्रियंका चोपड़ा के आने वाले प्रोजेक्ट्स

प्रियंका चोपड़ा के फैंस के लिए खुशखबरी है कि वह एसएस राजामौली की फिल्म SSMB 29 में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में महेश बाबू भी मुख्य भूमिका में होंगे। इस फिल्म को लेकर कहा जा रहा है कि यह फिल्म एक एक्शन-एडवेंचर है, जो इंडियाना जोन्स जैसी होगी। यह फिल्म जनवरी 2025 में हैदराबाद में लॉन्च हुई थी और इसका प्रीमियर जल्द ही होने की उम्मीद है। इसके अलावा प्रियंका के पास कुछ और बड़े प्रोजेक्ट्स भी हैं। वह जॉन सीना और इदरीस एल्बा के साथ Heads of State फिल्म में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा, प्रियंका की मशहूर सीरीज Citadel के दूसरे सीजन की शूटिंग भी चल रही है, जो रुसो ब्रदर्स द्वारा बनाई जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

PRARTHNA SHARMA

Related News

static