Priya Banerjee का मंगलसूत्र है बेहद स्पेशल, Prateik की मां से जुड़ा इमोशनल कनेक्शन

punjabkesari.in Tuesday, Feb 18, 2025 - 11:10 AM (IST)

नारी डेस्क: बॉलीवुड के न्यूली वेड कपल, प्रतीक बब्बर और उनकी वाइफ प्रिया बनर्जी, अपनी मैरिड लाइफ का आनंद ले रहे हैं। इस जोड़ी ने 14 फरवरी, यानी वेलेंटाइन डे के खास दिन, सात फेरे लिए। उनकी शादी एक प्राइवेट सेरेमनी में हुई, जो कि एक्टर प्रतीक बब्बर की दिवंगत मां, एक्ट्रेस स्मिता पाटिल के घर पर आयोजित की गई थी। इस शादी में सिर्फ 40 करीबी लोग ही शामिल हुए थे। दिलचस्प बात यह है कि प्रतीक ने अपनी शादी में परिवार के किसी सदस्य को आमंत्रित नहीं किया।

प्रिया के मंगलसूत्र का खास कनेक्शन

प्रिया बनर्जी के मंगलसूत्र की कहानी भी बहुत खास है। यह सिर्फ एक आभूषण नहीं, बल्कि प्रतीक और प्रिया के लिए एक बेहद इमोशनल और महत्वपूर्ण प्रतीक है। बताया जा रहा है कि इस मंगलसूत्र में एक गहरा कनेक्शन है जो स्मिता पाटिल से जुड़ा हुआ है।़

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Filmfare (@filmfare)

फिल्मफेयर के मुताबिक, प्रतीक ने अपनी मां स्मिता पाटिल के झुमकों से यह खास मंगलसूत्र डिजाइन करवाया है। यह झुमके उस समय प्रतीक की मां ने पहने थे जब उन्होंने प्रतीक को जन्म दिया था। स्मिता पाटिल और प्रतीक के बीच एक बहुत गहरा रिश्ता था, और प्रतीक अपनी मां को अपनी जिंदगी का सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति मानते थे। यही कारण है कि प्रतीक ने अपनी मां की याद और आशीर्वाद के रूप में उन झुमकों से ही प्रिया के लिए मंगलसूत्र तैयार करवाया।

शादी के बाद गोवा में वेकेशन

शादी के कुछ ही दिनों बाद, प्रतीक और प्रिया ने वेकेशन पर जाने का निर्णय लिया। एक्ट्रेस प्रिया बनर्जी ने इस वेकेशन की जानकारी अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी के जरिए दी। इस स्टोरी में, प्रिया और प्रतीक अपने दो दोस्तों के साथ पार्टी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस पोस्ट के कैप्शन से यह भी पता चला कि शादी के बाद, प्रतीक और प्रिया गोवा में अपने फ्रेंड्स के साथ एक छोटी सी पार्टी एन्जॉय कर रहे हैं।

PunjabKesari

यह प्यारी सी जोड़ी अब अपनी नई शुरुआत का लुत्फ उठा रही है और अपनी जिंदगी के इस नए अध्याय को खास बना रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

PRARTHNA SHARMA

Related News

static