Preity Zinta ने Share की स्टाइलिश फोटो, ब्लैक ड्रेस में दिखीं बेहद ग्लैमरस
punjabkesari.in Tuesday, Apr 29, 2025 - 11:00 AM (IST)

नारी डेस्क: बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस और 'डिंपल गर्ल' के नाम से मशहूर प्रीति जिंटा एक बार फिर चर्चा में हैं। उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पति जीन गुडइनफ के साथ एक फोटो शेयर की, जिसने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है। हालांकि इस फोटो को लेकर जहां एक तरफ कई फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग इस अंदाज को पसंद नहीं कर रहे और उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं।
पति की गोद में बैठी दिखीं प्रीति
इस बार जो फोटो वायरल हो रही है, उसमें प्रीति जिंटा अपने पति की गोद में बैठी नजर आ रही हैं। दोनों एक लकड़ी की बेंच पर बैठे हुए हैं और उनके पीछे बहता पानी दिख रहा है। ये फोटो किसी वेकेशन लोकेशन की लग रही है। प्रीति ने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा, “Monday Mood” और साथ में हार्ट और ईविल आई वाली इमोजी शेयर की।
ब्लैक ड्रेस में ढाया कहर
प्रीति जिंटा इस फोटो में ब्लैक कलर की बेहद स्टाइलिश ड्रेस में नजर आ रही हैं। उनकी ड्रेस का स्ट्रैपलेस और हॉल्टर नेक पैटर्न बहुत ही ग्लैमरस लग रहा है। उन्होंने नो मेकअप लुक रखा है, लेकिन फिर भी वह बहुत खूबसूरत दिख रही हैं। सिंपल इयररिंग्स और फ्लैट फुटवियर में उनका वेकेशन लुक लोगों को खूब पसंद आ रहा है। 50 साल की उम्र में भी उनका अंदाज किसी 20 साल की एक्ट्रेस से कम नहीं लग रहा।
हैंडसम लगे जीन गुडइनफ
प्रीति के पति जीन गुडइनफ भी इस फोटो में कमाल लग रहे हैं। उन्होंने ब्लू शर्ट और व्हाइट पैंट पहन रखी है और बहुत ही कूल कैजुअल लुक में नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर कई लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं और कुछ ने तो उन्हें ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ब्रेट ली से भी तुलना कर दी।
फैंस के मिले-जुले रिएक्शन
जहां कुछ फैंस इस रोमांटिक फोटो को देखकर खुश हैं और दोनों की जोड़ी की तारीफ कर रहे हैं, वहीं कुछ लोगों को प्रीति का ये अंदाज पसंद नहीं आया। कुछ यूजर्स ने कमेंट में मजाकिया अंदाज में लिखा –
“दूर हट मेरी प्रीति से।”“ओए दूर हो जा प्रीति जी से अंग्रेजी भालू।”
इन कमेंट्स से साफ है कि प्रीति के चाहने वालों की संख्या बहुत है, लेकिन कुछ लोग उनके पति के साथ इस तरह के खुले रोमांटिक अंदाज को पचा नहीं पा रहे हैं।