Dettol से घर पर ही करें प्रेग्नेंसी टेस्ट, जानिए सही तरीका

punjabkesari.in Friday, Jan 15, 2021 - 05:01 PM (IST)

शादी के बाद पीरियड्स रुकने पर महिलाओं को लगता है कि वह प्रेग्नेंट हैं। इस बात को कंफर्म करने के लिए वह प्रेग्नेंसी टेस्ट करवाती हैं। जिसके लिए वह कई तरह के किट का इस्तेमाल करती हैं। हालांकि आप चाहे तो घरेलू चीजों का इस्तेमाल करके भी प्रेग्नेंसी टेस्ट कर सकती हैं। जी हां, घर में मौजूद डेटाॅल से भी यह कंफर्म किया जा सकता है कि आप प्रेग्नेंट हैं या नहीं। तो चलिए आपको बताते हैं टेस्ट करने का तरीका... 

PunjabKesari

इन चीजों की जरूरत

- 1 चम्मच डेटाॅल

- खाली डिब्बा या डिस्पोसेबल गिलास

कैसे करें टेस्ट

प्रेग्नेंसी टेस्ट के लिए हमेशा सुबह का पहला यूरिन चाहिए होता है। इसके लिए यूरिन को खाली डिब्बे में स्टोर कर लें। अब जितना यूरिन स्टोर किया है डेटाॅल को उससे कम मात्रा में डिस्पोसेबल गिलास में डालें। अब दोनों को आपस में मिलाएं और पांच मिनट के लिए रख दें। पांच मिनट बाद चेक करें कि अगर घोल झागदार हो गया है तो मतलब आप प्रेग्नेंट हैं। यदि उस घोल में कोई भी बदलाव नहीं आया तो समझ जाएं कि आपके रिजल्ट नेगेटिव है। 

PunjabKesari

बिल्कुल सुरक्षित यह टेस्ट

घरेलू नुस्खे के तौर पर किया गया ये प्रेग्नेंसी टेस्ट बिल्कुल सुरक्षित है। अगर फिर भी आप कंफर्म नहीं हुई हो तो प्रेग्नेंसी किट का इस्तेमाल कर सकती हैं। 

प्रेग्नेंसी के लक्षण

- पीरियड्स का मिस होना

- थकान होना

- मूड स्विंग होना

- मितली, उल्टी

- बार-बार पेशाब आना

- सिरदर्द

- स्तनों में दर्द होना

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Bhawna sharma

Related News

static